मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इस बार अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा नोट लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है. साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. 'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर उनके फैंस की ओर से लगातार विशेज मिल रही हैं, साथ ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त जैसे शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह ने भी विश किया है.
आयुष्मान के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए, आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने उनके साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और साथ ही इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा नोट लिखा. तस्वीरों में एथनिक आउटफिट में दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार से पोज देते हुए कमाल के लग रहे हैं. अपने 'सोलमेट' के कैप्शन में ताहिरा ने आयुष्मान के लिए अपने प्यार का इजहार किया और लिखा कि वह एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिनके लिए वह सुबह 4 बजे तक डांस कर सकती हैं. उन्होंने खुद को उनकी 'लवर गर्ल' बताते हुए लिखा कि उनके जैसा कोई नहीं है.
ताहिरा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सोलमेट, मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं! तुम ही एक हो जिसके लिए मैं सुबह 4 बजे तक डांस कर सकती हूं और हमने किया भी! भले ही मेरे पैर कुछ टाइम के बाद लड़खड़ा रहे थे लेकिन बसंती नहीं रुकी. आपके आस-पास हमेशा बहुत सारी खुशिया रहें, आपके जैसा कोई नहीं है'.
आयुष्मान ने ताहिरा की पोस्ट पर कमेंट किया और इस जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए उन्हें थैंक्यू कहा. आयुष्मान को पिछली बार डायरेक्टर राज शांडिल्य की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था. फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी थे.