अयोध्या: देश के साथ ही दुनिया भर में श्री राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक पल को लोकर लोगों में उत्साह चरम पर है. इस बीच प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भगवान राम के त्याग, धैर्य, त्याग और वीरता के गुणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय रूप से लगी हुई है. वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों में इन मूल्यों की समझ पैदा करने के लिए, सरकार शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से रामानंद सागर के 'रामायण' धारावाहिक का लगातार प्रसारण कर रही है.
यहां किया जा रहा रामायण का प्रसारण
बता दें कि रामनगरी' का वैभव लौटाया जा रहा है. योगी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पहल शुरू कर रही है कि शहर का समृद्ध इतिहास न केवल संरक्षित रहे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के साथ भी साझा किया जाए. इस पहल के हिस्से के रूप में योगी सरकार प्रतिष्ठित रामानंद सागर के रामायण टीवी धारावाहिक का एक विशेष प्रसारण आयोजित कर रही है, जिसे पहली बार 1987 में प्रसारित किया गया था. सूचना एवं जनसामान्य द्वारा रामकथा पार्क म्यूजियम, कनक भवन के निकट, श्रीराम आश्रम, अशर्फी भवन, तुलसी गार्डन, भजन संध्या स्थल, लक्ष्मण किला आदि अनेक स्थानों पर सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगातार रामायण का प्रसारण किया जा रहा है.
मधुर आवाज से गूंज रही रामनगरी
राम जन्मभूमि मंदिर रवींद्र जैन की मधुर आवाज में 'राम भक्त ले चला रे राम की निशानी,' 'राम कहानी-सुनो रे राम कहानी,' 'मंगल भवन अमंगल हारी,' 'रामायण चौपाई,' और 'हम कथा' समेत कई भक्ति गीत गाए गए. 'सुनते राम सकल गुण धाम की' यहां के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार बज रहे हैं. इसके अतिरिक्त, लता मंगेशकर की मधुर आवाज में गाए गए श्री राम को समर्पित कई भजन, जैसे 'श्री राम चंद्र कृपालु भजमन', लता चौक पर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं.