ETV Bharat / entertainment

Athiya and Rahul Wedding Reception : कब और कहां होगा अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन?, यहां जानें - अथिया शेट्टी और केएल राहुल का वेडिंग

Athiya and Rahul Wedding Reception : अथिया शेट्टी और केएल राहुल अब पति-पत्नी बन गए हैं. कपल ने बीते सोमवार (23 जनवरी) शादी कर अपना घर बसा लिया है. अब कपल के वेडिंग रिसेप्शन में राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने अपडेट साझा की है.

Athiya and Rahul Wedding Reception
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:19 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने इकलौती बेटी अथिया शेट्टी का कन्यादान कर जिम्मेदार बाप होने का पूरा फर्ज निभ दिया है. अथिया-राहुल ने बीती 23 जनवरी को सात-फेरे लिए. अथिया-राहुल की शादी 100 खास मेहमानों के बीच हुई. इधर, अब बात चल रही है कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन पर कब और कहां होगा. इस पर अथिया के पिता और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की है और बताया है कि अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन कब और कहां होगा.

वेडिंग रिसेप्शन के लिए करना होगा लंबा इंतजार

बता दें, जब सुनील शेट्टी से पैपराजी ने अथिया-राहुल के वेडिंग रिसेप्शन के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा आईपीएल 2023 के बाद. बता दें, IPL 2023 अप्रैल में खेला जाएगा. वहीं, राहुल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे. इसके बाद अप्रैल में IPL 2023 का आयोजन होगा. अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई और बेंगलरु में होगा. बता दें, दोनों परिवार यह रिसेप्शन देंगे.

वेडिंग रिसेप्शन के सवाल पर क्या बोले सुनील शेट्टी

बता दें, बेटी को विदा करने के बाद सुनील शेट्टी मीडिया से रूबरू हुए थे. सुनील शेट्टी ने सभी मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया और इस शुभ काम के बाद सभी का मुंह मीठा कराया. इस दौरान सुनील यह कहते नजर आए मैं ससुर नहीं बनना चाहता, पिता ही रहने दीजिए. बस फर्क इतना है कि मेरा एक और बेटा आ गया है.

सुनील ने बताया कि वह पिता की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाते हैं. वहीं, रिपोटर्स ने पूछा कि शादी का रिसेप्शन कब होगा? इसके जवाब में सुनील शेट्टी ने कहा कि IPL के बाद ही किया जाएगा.

गौरतलब है कि, सुनील शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री से अपने खास लोगों को बेटी की शादी की खुशी में एक शानदार पार्टी आयोजन भी करेंगे.

ये भी पढे़ं : Athiya Shetty Wedding Lehenga : 10 हजार घंटों में बना था अथिया शेट्टी का लहंगा, मनीष मल्होत्रा नहीं तो किसने किया डिजाइन, जानें

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने इकलौती बेटी अथिया शेट्टी का कन्यादान कर जिम्मेदार बाप होने का पूरा फर्ज निभ दिया है. अथिया-राहुल ने बीती 23 जनवरी को सात-फेरे लिए. अथिया-राहुल की शादी 100 खास मेहमानों के बीच हुई. इधर, अब बात चल रही है कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन पर कब और कहां होगा. इस पर अथिया के पिता और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने खुलकर बात की है और बताया है कि अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन कब और कहां होगा.

वेडिंग रिसेप्शन के लिए करना होगा लंबा इंतजार

बता दें, जब सुनील शेट्टी से पैपराजी ने अथिया-राहुल के वेडिंग रिसेप्शन के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा आईपीएल 2023 के बाद. बता दें, IPL 2023 अप्रैल में खेला जाएगा. वहीं, राहुल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे. इसके बाद अप्रैल में IPL 2023 का आयोजन होगा. अथिया-राहुल का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई और बेंगलरु में होगा. बता दें, दोनों परिवार यह रिसेप्शन देंगे.

वेडिंग रिसेप्शन के सवाल पर क्या बोले सुनील शेट्टी

बता दें, बेटी को विदा करने के बाद सुनील शेट्टी मीडिया से रूबरू हुए थे. सुनील शेट्टी ने सभी मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया और इस शुभ काम के बाद सभी का मुंह मीठा कराया. इस दौरान सुनील यह कहते नजर आए मैं ससुर नहीं बनना चाहता, पिता ही रहने दीजिए. बस फर्क इतना है कि मेरा एक और बेटा आ गया है.

सुनील ने बताया कि वह पिता की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाते हैं. वहीं, रिपोटर्स ने पूछा कि शादी का रिसेप्शन कब होगा? इसके जवाब में सुनील शेट्टी ने कहा कि IPL के बाद ही किया जाएगा.

गौरतलब है कि, सुनील शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री से अपने खास लोगों को बेटी की शादी की खुशी में एक शानदार पार्टी आयोजन भी करेंगे.

ये भी पढे़ं : Athiya Shetty Wedding Lehenga : 10 हजार घंटों में बना था अथिया शेट्टी का लहंगा, मनीष मल्होत्रा नहीं तो किसने किया डिजाइन, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.