मुंबई: 'जिद्दी' के विलेन आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार (25 मई) को असम की रूपाली बरुआ के साथ शादी कर ली है. कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में दिखाई देने वाले आशीष विद्यार्थी कोलकाता के एक क्लब में एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंधे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता की शादी पहले एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी. वहीं, उनकी नई नवेली दुल्हन रूपाली, जो गुवाहाटी से हैं, कोलकाता में एक अपस्केल फैशन स्टोर से जुड़ी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली ने क्वाइट कोर्ट मैरिज की. आशीष और रूपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वहीं, एक मीडिया को 60 साल की उम्र में शादी करने के बारे में अपनी भावनाओं को साझा करते हुए आशीष ने कहा, 'मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर हुआ.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी की खबर मिलते ही उनके फैंस के बीच उन दोनों के रिश्ते को लेकर जानने की उत्साह बढ़ गई. कुछ लोग जानना चाह रहे हैं कि दोनों कैसे मिले? फैशन एंटरप्रेन्योर ने कुछ डीट्स देते हुए कहा, 'हम कुछ समय पहले मिले थे और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया. लेकिन हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी एक छोटा पारिवारिक मामला हो.'
आशीष विद्यार्थी, जो बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए काफी पॉपुलर हैं, ने भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है. 1986 में शुरू हुए करियर में आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, ओडिया, मराठी और बंगाली फिल्मों में दिखाई दिए. उन्होंने अब तक 11 विभिन्न भाषाओं में लगभग 300 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'मैं भी हिमाचली..मेरा सिर्फ रंग सांवला है', सोलन में अचानक एक चाय की दुकान में पहुंचे एक्टर आशीष विद्यार्थी