तिरुपति: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी रचा ली है. गुरुवार को चेन्नई के एक रिसॉर्ट में रिश्तेदार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. 9 जून को हुई शादी के बाद दोनों तिरुपति मंदिर पहुंचे और बाला जी का आशीर्वाद लिया. हालांकि, इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें नयनतारा मंदिर के कैंपस में चप्पल पहने दिखाई दे रही हैं. इसे लेकर वह जमकर ट्रोल हुईं. विग्नेश सिवन ने तिरुपति देवस्थानम को पत्र लिखकर तिरुपति एझुमालयन मंदिर कैंपस में जूते पहनने की गलती के लिए माफी मांगी है.
इस मामले में विग्नेश ने मंदिर को एक पत्र लिखा था कि वह शादी के बाद भी बिना घर गए सीधे तिरुपति आए थे और एझुमालयन के विवाह समारोह में शामिल हुए थे. आगे उन्होंने कहा, अगर प्रशंसक उन्हें देखेंगे तो वे घेर लेंगे. इसलिए उन्होंने जल्दी से एक फोटोशूट लेने और वहां से बाहर निकलने का फैसला किया, इस दौरान किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र में जूते के साथ चलते हुए नोटिस करने में नाकाम रहे.