ETV Bharat / entertainment

शादी के बाद नयनतारा-विग्नेश ने की बड़ी गलती, मांगी माफी

साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी रचा ली है. शादी बाद आशीर्वाद लेने तिरुपति मंदिर पहुंचे नयनतारा-विग्नेश बड़ी गलती कर बैठे. इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रशासन को लेटर लिखकर माफी मांगी है.

etv bharat
मंदिर कैंपस में जूते पहनने की गलती के लिए माफी मांगी है
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 1:23 PM IST

तिरुपति: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी रचा ली है. गुरुवार को चेन्नई के एक रिसॉर्ट में रिश्तेदार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. 9 जून को हुई शादी के बाद दोनों तिरुपति मंदिर पहुंचे और बाला जी का आशीर्वाद लिया. हालांकि, इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें नयनतारा मंदिर के कैंपस में चप्पल पहने दिखाई दे रही हैं. इसे लेकर वह जमकर ट्रोल हुईं. विग्नेश सिवन ने तिरुपति देवस्थानम को पत्र लिखकर तिरुपति एझुमालयन मंदिर कैंपस में जूते पहनने की गलती के लिए माफी मांगी है.

तिरुपति मंदिर पहुंचे नयनतारा-विग्नेश
बता दें कि नयनतारा-विग्नेश 10 जून को तिरुपति एझुमालयन मंदिर गए थे और मंदिर के सामने एक फोटो शूट किया था. उन्होंने उस क्षेत्र में जूतों के साथ एक फोटो शूट किया जहां जूते में चलना मना है. यह चर्चा का विषय बन गया था. यह जानकर देवस्थानम विजिलेंस विभाग ने फोन पर विग्नेश शिवन से पूछताछ की. विग्नेश सिवन ने तब स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक अनजाने में हुई गलती थी और माफी के लिए एक पत्र जारी किए हैं.
etv bharat
शिवन ने मंदिर कैंपस में जूते पहनने की गलती के लिए माफी मांगी है


इस मामले में विग्नेश ने मंदिर को एक पत्र लिखा था कि वह शादी के बाद भी बिना घर गए सीधे तिरुपति आए थे और एझुमालयन के विवाह समारोह में शामिल हुए थे. आगे उन्होंने कहा, अगर प्रशंसक उन्हें देखेंगे तो वे घेर लेंगे. इसलिए उन्होंने जल्दी से एक फोटोशूट लेने और वहां से बाहर निकलने का फैसला किया, इस दौरान किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र में जूते के साथ चलते हुए नोटिस करने में नाकाम रहे.

तिरुपति: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी रचा ली है. गुरुवार को चेन्नई के एक रिसॉर्ट में रिश्तेदार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. 9 जून को हुई शादी के बाद दोनों तिरुपति मंदिर पहुंचे और बाला जी का आशीर्वाद लिया. हालांकि, इसी बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें नयनतारा मंदिर के कैंपस में चप्पल पहने दिखाई दे रही हैं. इसे लेकर वह जमकर ट्रोल हुईं. विग्नेश सिवन ने तिरुपति देवस्थानम को पत्र लिखकर तिरुपति एझुमालयन मंदिर कैंपस में जूते पहनने की गलती के लिए माफी मांगी है.

तिरुपति मंदिर पहुंचे नयनतारा-विग्नेश
बता दें कि नयनतारा-विग्नेश 10 जून को तिरुपति एझुमालयन मंदिर गए थे और मंदिर के सामने एक फोटो शूट किया था. उन्होंने उस क्षेत्र में जूतों के साथ एक फोटो शूट किया जहां जूते में चलना मना है. यह चर्चा का विषय बन गया था. यह जानकर देवस्थानम विजिलेंस विभाग ने फोन पर विग्नेश शिवन से पूछताछ की. विग्नेश सिवन ने तब स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक अनजाने में हुई गलती थी और माफी के लिए एक पत्र जारी किए हैं.
etv bharat
शिवन ने मंदिर कैंपस में जूते पहनने की गलती के लिए माफी मांगी है


इस मामले में विग्नेश ने मंदिर को एक पत्र लिखा था कि वह शादी के बाद भी बिना घर गए सीधे तिरुपति आए थे और एझुमालयन के विवाह समारोह में शामिल हुए थे. आगे उन्होंने कहा, अगर प्रशंसक उन्हें देखेंगे तो वे घेर लेंगे. इसलिए उन्होंने जल्दी से एक फोटोशूट लेने और वहां से बाहर निकलने का फैसला किया, इस दौरान किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र में जूते के साथ चलते हुए नोटिस करने में नाकाम रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.