ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' ने 2 हफ्तों में कर ली इतनी मोटी कमाई, 15वें दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ से पार - एनिमल

Animal Box Office Collection Day 15 : रणबीर कपूर स्टारर एक्शन फिल्म एनिमल का डंका लगातार बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर लिए है और फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ के इतने करीब पहुंच चुका है.

Animal Box Office Collection Day 15
रणबीर कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:00 PM IST

हैदराबाद : रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के किरदारों से पॉपुलर हो रही फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूर कर चुकी है. एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने अपने 14 दिनों का शानदार सफर किया है. इन 14 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और अब रणबीर की फिल्म एनिमल इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनने के खिताब से कुछ ही कदम दूर है. आइए जानते हैं आखिर एनिमल ने अपने 14वें दिन कितनी कमाई की और 15वें दिन की कमाई से क्या एनिमल 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी.

एनिमल की 14वें दिन की कमाई

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की 13 दिनों की कुल कमाई 772.33 करोड़ हो चुकी है. इसी के साथ 'एनिमल' ने आमिर खान स्टारर पीके के 769.89 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 'एनिमल' ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड 14.6 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब 14वें दिन 12.12 करोड़ का कारोबार किया है. बता दें, फिल्म एनिमल का तीसरा वीकेंड आज 15 दिसंबर से शुरू हो गया है और अब कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड से पहले ही 800 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी.

बता दें, इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 557.9 और नेट कलेक्शन 474.84 करोड़ हो चुका है. ऐसे में एनिमल अपने तीसरे वीकेंड में इंडिया में 500 करोड़ का नेट कलेक्शन भी करती आ रही है.

'एनिमल' के पास बचा है एक हफ्ता

बता दें, 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी और साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार रिलीज (22 दिसंबर) होने जा रही है. ऐसे में एनिमल के पास 20 दिसंबर तक के दिन खुलकर कमाने का मौका है. अगर इस वीकेंड कुछ कमाल हुआ तो एनिमल की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन जवान और पठान रिकॉर्ड तोनड़ना एनिमल के लिए आसान नहीं होगा. बता दें, पठान और जवान 1000-1000 से ज्यादा की कमाई कर टॉप पर जगह बनाए हुई हैं.

  • Ranbir "spoiler" Kapoor tried to ruin the suprise of Animal Park & Aziz's character back in October guy is too honest with fans 💀 pic.twitter.com/JyharxVdca

    — RKᴬ (@seeuatthemovie) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनिमल की वर्ल्डवाइड कमाई (DAY WISE)

पहला दिन (शुक्रवार )- 116 करोड़

दूसरा दिन (शनिवार)- 120 करोड़ (कुल कमाई 236 करोड़ )

तीसरा दिन (रविवार)- 120 करोड़ (कुल कमाई 356 करोड़)

पहला वीकेंड- 356 करोड़

चौथा दिन (सोमवार)- 69 करोड़ (कुल कमाई 425 करोड़)

पांचवां दिन (मंगलवार)- 56 करोड़ (कुल कमाई 481 करोड़)

छठा दिन (बुधवार) - 46.6 करोड़ (कुल कमाई 527.6 करोड़)

सातवां दिन (गुरुवार)- 35.7 करोड़ (कुल कमाई 563.3 करोड़)

----एनिमल की एक हफ्ते की कुल कमाई- 563.3 करोड़---

आठवां दिन (दूसरा शुक्रवार) - 37.37 करोड़ (कुल कमाई 600.89 करोड़)

नौवां दिन (दूसरा शनिवार)- 60.22 करोड़ (कुल कमाई 660.89 करोड़)

दसवां दिन (दूसरा रविवार)- 56.57 करोड़ (कुल कमाई 717.46 करोड़)

दूसरा वीकेंड - 154.16 करोड़

11वां दिन (दूसरा सोमवार) - 20.52 करोड़ (कुल कमाई 737.98 करोड़)

12वां दिन (दूसरा मंगलवार) - 19.75 करोड़ (कुल कमाई 757.73 करोड़)

13वां दिन (दूसरा बुधवार)- 14.6 करोड़ ( कुल कमाई 772.33 करोड़)

14वां दिन (दूसरा गुरुवार)- 12.12 करोड़ (कुल कमाई 784.45 करोड़)

हैदराबाद : रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के किरदारों से पॉपुलर हो रही फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूर कर चुकी है. एनिमल बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने अपने 14 दिनों का शानदार सफर किया है. इन 14 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और अब रणबीर की फिल्म एनिमल इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बनने के खिताब से कुछ ही कदम दूर है. आइए जानते हैं आखिर एनिमल ने अपने 14वें दिन कितनी कमाई की और 15वें दिन की कमाई से क्या एनिमल 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी.

एनिमल की 14वें दिन की कमाई

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' की 13 दिनों की कुल कमाई 772.33 करोड़ हो चुकी है. इसी के साथ 'एनिमल' ने आमिर खान स्टारर पीके के 769.89 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 'एनिमल' ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड 14.6 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब 14वें दिन 12.12 करोड़ का कारोबार किया है. बता दें, फिल्म एनिमल का तीसरा वीकेंड आज 15 दिसंबर से शुरू हो गया है और अब कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अपने तीसरे वीकेंड से पहले ही 800 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी.

बता दें, इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 557.9 और नेट कलेक्शन 474.84 करोड़ हो चुका है. ऐसे में एनिमल अपने तीसरे वीकेंड में इंडिया में 500 करोड़ का नेट कलेक्शन भी करती आ रही है.

'एनिमल' के पास बचा है एक हफ्ता

बता दें, 21 दिसंबर को शाहरुख खान की डंकी और साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार रिलीज (22 दिसंबर) होने जा रही है. ऐसे में एनिमल के पास 20 दिसंबर तक के दिन खुलकर कमाने का मौका है. अगर इस वीकेंड कुछ कमाल हुआ तो एनिमल की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, लेकिन जवान और पठान रिकॉर्ड तोनड़ना एनिमल के लिए आसान नहीं होगा. बता दें, पठान और जवान 1000-1000 से ज्यादा की कमाई कर टॉप पर जगह बनाए हुई हैं.

  • Ranbir "spoiler" Kapoor tried to ruin the suprise of Animal Park & Aziz's character back in October guy is too honest with fans 💀 pic.twitter.com/JyharxVdca

    — RKᴬ (@seeuatthemovie) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनिमल की वर्ल्डवाइड कमाई (DAY WISE)

पहला दिन (शुक्रवार )- 116 करोड़

दूसरा दिन (शनिवार)- 120 करोड़ (कुल कमाई 236 करोड़ )

तीसरा दिन (रविवार)- 120 करोड़ (कुल कमाई 356 करोड़)

पहला वीकेंड- 356 करोड़

चौथा दिन (सोमवार)- 69 करोड़ (कुल कमाई 425 करोड़)

पांचवां दिन (मंगलवार)- 56 करोड़ (कुल कमाई 481 करोड़)

छठा दिन (बुधवार) - 46.6 करोड़ (कुल कमाई 527.6 करोड़)

सातवां दिन (गुरुवार)- 35.7 करोड़ (कुल कमाई 563.3 करोड़)

----एनिमल की एक हफ्ते की कुल कमाई- 563.3 करोड़---

आठवां दिन (दूसरा शुक्रवार) - 37.37 करोड़ (कुल कमाई 600.89 करोड़)

नौवां दिन (दूसरा शनिवार)- 60.22 करोड़ (कुल कमाई 660.89 करोड़)

दसवां दिन (दूसरा रविवार)- 56.57 करोड़ (कुल कमाई 717.46 करोड़)

दूसरा वीकेंड - 154.16 करोड़

11वां दिन (दूसरा सोमवार) - 20.52 करोड़ (कुल कमाई 737.98 करोड़)

12वां दिन (दूसरा मंगलवार) - 19.75 करोड़ (कुल कमाई 757.73 करोड़)

13वां दिन (दूसरा बुधवार)- 14.6 करोड़ ( कुल कमाई 772.33 करोड़)

14वां दिन (दूसरा गुरुवार)- 12.12 करोड़ (कुल कमाई 784.45 करोड़)

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.