ETV Bharat / entertainment

राजस्थानः फिल्म 'जुग-जुग जियो' का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे अनिल कपूर और नीतू कपूर - Rajasthan hindi news

फिल्म 'जुग-जुग जियो' का प्रमोशन करने शनिवार को अनिल कपूर और नीतू कपूर जयपुर (Anil Kapoor and Neetu Kapoor in Jaipur) पहुंचे. इस दौरान फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर भी उन्होेंने अपनी बात रखी.

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 12:20 AM IST

जयपुर. अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज होने से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ गई है. फिल्म की कहानी और एक सॉन्ग 'नाच पंजाबन' पर दो अलग-अलग शख्स ने कॉपीराइट का प्रकरण उठाया है. हालांकि जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अभिनेत्री नीतू कपूर इस कॉन्ट्रोवर्सी से बचती नजर आईं. वहीं अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor and Neetu Kapoor in Jaipur) ने कहा कि जब भी कोई अच्छी चीज होती है तो कॉन्ट्रोवर्सी जरूर होती है. ये सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं और गाने को बाकायदा खरीदा गया है.

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आ रही है. शनिवार को फिल्म जुग जुग जियो के स्टार नीतू सिंह और अनिल कपूर जयपुर में फिल्म के प्रमोशन के लिए आए. यहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी काफी सारी बातें शेयर कीं. अनिल और नीतू ने बताया कि फिल्म में भले ही डिवोर्स दिखाया गया हो लेकिन फिल्म डिवोर्स के ऊपर कोई भी मैसेज नहीं देती है.

ये सिर्फ एक एंटरटेनमेंट कॉमेडी फिल्म है जिसमें करण जौहर की दूसरी फिल्मों की तरह फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. कहानी का सीन आज के यूथ को जोड़ेगा. वहीं नीतू कपूर ने बताया इस फिल्म में अपनी शादी के बाद पहली बार वह ऋषि कपूर के अलावा किसी और को-स्टार के साथ नजर आ रही हैं. इसीलिए उनके लिए ये फिल्म एक डेब्यू की तरह है जिस तरह सोनम और रणबीर का भी एक साथ डेब्यू हुआ था. उसी तरह फिल्म 'जुग जुग जियो' से उनका और अनिल कपूर का डेब्यू होने जा रहा है. इसके अलावा वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में मनीष पॉल और प्राजकता कोली भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है.

पढ़ें. विवेक अग्निहोत्री का कांग्रेस पर हमला, बोले- बापू ने भी की थी 'रामराज्य' देखने की अपील

फ़िल्म जगत में दो कॉन्ट्रोवर्सी काफी तेज हो गई है. फिल्म के गाने 'नाच पंजाबन' को लेकर राइटर और सिंगर अबरार उल हक ने ट्विटर पर दावा किया है कि ये गाना उनकी परमिशन के बिना इस फिल्म में यूज़ किया गया है. हालांकि टी-सीरीज ने इस पर अपना जवाब भी दिया है कि उन्होंने सिंगर से इस गाने को खरीदा है और विद परमिशन इस फिल्म में यूज़ किया गया है. वहीं अबरार का कहना है अगर किसी भी तरीके का कोई कॉन्ट्रैक्ट हुआ है तो उसका पेपर पेश किया जाए, क्योंकि वो इस फिल्म पर केस कर रहे हैं.

इसके अलावा फिल्म की कहानी को लेकर विशाल नाम के एक आदमी ने ये दावा किया है कि ये कहानी पहले से ही बन्नी रानी के नाम से रजिस्टर्ड है. जनवरी 2020 में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन को ऑफिशल मेल कर उनके साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्हें इस पर रिप्लाई भी मिला था, लेकिन करण जौहर ने जुग जुग जियो नाम से उनकी लिखी इस कहानी को फिल्माया है. इन कंट्रोवर्सी को लेकर जब अनिल कपूर और नीतू सिंह से सवाल किया गया तो वे इससे बचते नजर आए.

जयपुर. अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' रिलीज होने से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी में पड़ गई है. फिल्म की कहानी और एक सॉन्ग 'नाच पंजाबन' पर दो अलग-अलग शख्स ने कॉपीराइट का प्रकरण उठाया है. हालांकि जयपुर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे अभिनेत्री नीतू कपूर इस कॉन्ट्रोवर्सी से बचती नजर आईं. वहीं अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor and Neetu Kapoor in Jaipur) ने कहा कि जब भी कोई अच्छी चीज होती है तो कॉन्ट्रोवर्सी जरूर होती है. ये सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं और गाने को बाकायदा खरीदा गया है.

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि फिल्म को लेकर काफी सारी कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आ रही है. शनिवार को फिल्म जुग जुग जियो के स्टार नीतू सिंह और अनिल कपूर जयपुर में फिल्म के प्रमोशन के लिए आए. यहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी काफी सारी बातें शेयर कीं. अनिल और नीतू ने बताया कि फिल्म में भले ही डिवोर्स दिखाया गया हो लेकिन फिल्म डिवोर्स के ऊपर कोई भी मैसेज नहीं देती है.

ये सिर्फ एक एंटरटेनमेंट कॉमेडी फिल्म है जिसमें करण जौहर की दूसरी फिल्मों की तरह फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा. कहानी का सीन आज के यूथ को जोड़ेगा. वहीं नीतू कपूर ने बताया इस फिल्म में अपनी शादी के बाद पहली बार वह ऋषि कपूर के अलावा किसी और को-स्टार के साथ नजर आ रही हैं. इसीलिए उनके लिए ये फिल्म एक डेब्यू की तरह है जिस तरह सोनम और रणबीर का भी एक साथ डेब्यू हुआ था. उसी तरह फिल्म 'जुग जुग जियो' से उनका और अनिल कपूर का डेब्यू होने जा रहा है. इसके अलावा वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में मनीष पॉल और प्राजकता कोली भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है.

पढ़ें. विवेक अग्निहोत्री का कांग्रेस पर हमला, बोले- बापू ने भी की थी 'रामराज्य' देखने की अपील

फ़िल्म जगत में दो कॉन्ट्रोवर्सी काफी तेज हो गई है. फिल्म के गाने 'नाच पंजाबन' को लेकर राइटर और सिंगर अबरार उल हक ने ट्विटर पर दावा किया है कि ये गाना उनकी परमिशन के बिना इस फिल्म में यूज़ किया गया है. हालांकि टी-सीरीज ने इस पर अपना जवाब भी दिया है कि उन्होंने सिंगर से इस गाने को खरीदा है और विद परमिशन इस फिल्म में यूज़ किया गया है. वहीं अबरार का कहना है अगर किसी भी तरीके का कोई कॉन्ट्रैक्ट हुआ है तो उसका पेपर पेश किया जाए, क्योंकि वो इस फिल्म पर केस कर रहे हैं.

इसके अलावा फिल्म की कहानी को लेकर विशाल नाम के एक आदमी ने ये दावा किया है कि ये कहानी पहले से ही बन्नी रानी के नाम से रजिस्टर्ड है. जनवरी 2020 में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन को ऑफिशल मेल कर उनके साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की इच्छा जाहिर की थी. उन्हें इस पर रिप्लाई भी मिला था, लेकिन करण जौहर ने जुग जुग जियो नाम से उनकी लिखी इस कहानी को फिल्माया है. इन कंट्रोवर्सी को लेकर जब अनिल कपूर और नीतू सिंह से सवाल किया गया तो वे इससे बचते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.