मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की है जो कि उनके भाई सैफ अली खान के बर्थ डे की है. जिसमें सैफ अली खान अपने बेटे जेह के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'यह आपके केक को खाने का मौका है - और इसे उन लोगों के साथ शेयर करने के लिए भी है जो इसे खाने के लिए एक्साइटेड हैं. जन्मदिन मुबारक हो भाई'.
करीना ने भी किया सैफ को बर्थ डे विश
करीना ने सैफ के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'तुमने वह तस्वीर चुनी जिसे मैं इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकता था. भले ही वह मेरे सामने मुस्कुरा रहा हो...और क्यों नहीं? यह उसका जन्मदिन है...तुम हमेशा ऐसे ही निश्चिंत रहो मेरी जान. मेरे परम प्रेमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं... वास्तव में आपके जैसा कोई नहीं है... दयालु, उदार, पागल... ठीक है मैं पूरे दिन लिख सकता हूं... लेकिन केक खाना होगा'.
53th बर्थ डे मना रहे सैफ
सैफ अली खान इस साल अपना 53th बर्थ डे मना रहे हैं. उनके बर्थ डे पर फैंस उन्हें खूब बधाईयां और संदेश दे रहे हैं. करीना की शेयर की हुई पोस्ट पर फैंस ने पूरा कमेंट सेक्शन बधाईयों से भर दिया. एक फैन ने लिखा,'हैप्पी बर्थ डे टू द मोस्ट हैंडसम हसबैंड'. एक ने लिखा,'सैफ इज द बेस्ट'. वहीं सैफ और करीना की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया,'छलिया प्ले इन द बैकग्राउंड'.