ETV Bharat / entertainment

Anant Ambani visits to Jagannath Temple: राधिका मर्चेंट से सगाई के बाद अनंत अंबानी पहुंचे जगन्नाथ धाम, बोले- आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया - अनंत अंबानी का पुरी दौरा

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से सगाई करने के बाद मंगलवार को जगन्नाथ पुरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल पर सहोदर देवताओं की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया.

Anant Ambani visits to Jagannath Temple (Photo- ETV Bharat)
जगन्नाथ मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 7:55 AM IST

पुरी: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी मंगलवार को भगवान जगन्नाथ पुरी का आशीर्वाद लेने के लिए भुनेश्वर पहुंचें. अनंत दोपहर में भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) पर उतरे. अंबानी परिवार के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. यहां से अनंत सीधे जगन्नाथ पुरी मंदिर गए, जहां भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया.

अनंत अंबानी ने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने बताया, 'मैंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. आज भगवान का आशीर्वाद पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.' मुकेश अंबानी के बेटे के सुगम दर्शन के लिए पुरी जिला प्रशासन और मंदिर के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत अंबानी जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल पर सहोदर देवताओं की पूजा की. भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद अनंत अंबानी मुंबई के लिए रवाना हो गए. बता दें कि अंबानी फैमिली भगवान जगन्नाथ में काफी श्रद्धा रखता है. वे अक्सर विभिन्न मौकों पर भगवान जगन्नाथ का दर्शन के लिए आते रहते हैं.

बता दें कि अनंत अंबानी ने 19 जनवरी 2023 को बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से सगाई की. अनंत और राधिका की सगाई में बॉलीवुड, क्रिकेटर और उद्योग क्षेत्र के जाने-माने लोग पहुंचे हुए थे. अनंत और राधिका की सगाई मुकेश अंबानी के गगनचुंबी घर 'एंटिला' में हुआ था. वहीं, सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की सगाई के वीडियो और तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी. इसमें से एक विजुअल काफी स्पेशल था. इस विजुअल में अनंत और राधिका की इंगेजमेंट रिंग उनका पालतू कुत्ता लेकर पहुंचा था. इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका को एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस भी दी थी.

यह भी पढ़ें: Anant Radhika Engagement एंटीलिया में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई

पुरी: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी मंगलवार को भगवान जगन्नाथ पुरी का आशीर्वाद लेने के लिए भुनेश्वर पहुंचें. अनंत दोपहर में भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) पर उतरे. अंबानी परिवार के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. यहां से अनंत सीधे जगन्नाथ पुरी मंदिर गए, जहां भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया.

अनंत अंबानी ने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने बताया, 'मैंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. आज भगवान का आशीर्वाद पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.' मुकेश अंबानी के बेटे के सुगम दर्शन के लिए पुरी जिला प्रशासन और मंदिर के प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत अंबानी जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने 12वीं शताब्दी के तीर्थस्थल पर सहोदर देवताओं की पूजा की. भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद अनंत अंबानी मुंबई के लिए रवाना हो गए. बता दें कि अंबानी फैमिली भगवान जगन्नाथ में काफी श्रद्धा रखता है. वे अक्सर विभिन्न मौकों पर भगवान जगन्नाथ का दर्शन के लिए आते रहते हैं.

बता दें कि अनंत अंबानी ने 19 जनवरी 2023 को बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से सगाई की. अनंत और राधिका की सगाई में बॉलीवुड, क्रिकेटर और उद्योग क्षेत्र के जाने-माने लोग पहुंचे हुए थे. अनंत और राधिका की सगाई मुकेश अंबानी के गगनचुंबी घर 'एंटिला' में हुआ था. वहीं, सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की सगाई के वीडियो और तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी. इसमें से एक विजुअल काफी स्पेशल था. इस विजुअल में अनंत और राधिका की इंगेजमेंट रिंग उनका पालतू कुत्ता लेकर पहुंचा था. इस खास मौके पर अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका को एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस भी दी थी.

यह भी पढ़ें: Anant Radhika Engagement एंटीलिया में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.