मुंबई : बी-टाउन से एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर काम चल रहा है. पीएम मोदी की बायोपिक को कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म टॉयलेट एक-प्रेमकथा के मेकर्स बना रहे हैं. पीएम मोदी की बायोपिक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पीएम मोदी का रोल प्ले कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या हो रही है तैयारी.
मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर बड़ा प्लान तैयार कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की बायोपिक में वह महानायक अमिताभ बच्चन को पीएम मोदी के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही हैं. प्रेरणा पीएम मोदी के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं और उनकी बायोपिक पर काम कर रही हैं. प्रोड्यूसर का कहना है कि अमिताभ बच्चन से बेहतर पीएम मोदी के रोल को कोई और अदा नहीं कर सकता है.
पीएम मोदी की बायोपिक में होगा इनका जिक्र
रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की बायोपिक में नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा. इसमें पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनके राजनीतिक करियर, उनकी विदेश निती और आर्थिक विकास को भी इसमें दिखाया जाएगा. यही नहीं, कोविड -19 की वजह से देश और दुनिया में लगे लॉकडाउन में उनकी भूमिका को लोगों को सामने पेश किया जाएगा. बता दें, पीएम मोदी की एक बायोपिक पहले भी बन चुकी है, जिसमें पीएम मोदी को रोल एक्टर विवेक ओबरॉय ने प्ले किया था.