मुंबई : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उनकी पसली टूट गई थी. शुरुआती इलाज के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई ले जाया गया, जहां उन्हें बेड रेस्ट पर रखा गया है. बॉलीवुड के महानायक ने सोमवार तड़के इंस्टाग्राम पर वरिष्ठ बच्चन ने रैंप से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने हेल्थ के बारे में जानकारी दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर रैंप से अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. उस फ्रेम में अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं. उनके कुर्ते पर व्हाइट कलर से कढ़ाई की हुई गई है. सुपरस्टार ने सफेद जूते और काले रंग के शेड के साथ अपने लुक को पूरा किया है. अमिताभ ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी रिकवरी के लिए की गई दुआओं के लिए धन्यवाद. मैं ठीक हो रहा हूं. जल्द ही रैंप पर लौटने की उम्मीद है.'
अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की खबर जानकर फैंस काफी खुश हुए हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'लव यू, अमिताभ बच्चन, सर नाइस.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'ब्लैक आप पर बहुत अच्छा लग रहा है. उम्मीद करता हूं कि आप ऐसे ही चमकते रहें.' बता दें कि हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अमिताभ की पसली टूट गई थी. इसके अलावा उनकी दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट लगी थी. शुरुआती इलाज के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई रेफर कर दिया गया.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के एक एक्शन शॉट के दौरान मैं चोटिल हो गया. रिब कार्टिलेज पॉप हो गए है और दाहिने रिब केज में मांसपेशियों में भी चोट लगी है. शूट रद्द कर दिया गया. हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में डॉक्टर से सलाह ली. सीटी स्कैन किया गया. फिलहाल मैं घर वापस आ गया हूं. स्ट्रैपिंग की गई है. हिलने-डुलने व सांस लेने पर दर्द हो रहा है. कुछ सप्ताह लगेंगे. दवाएं भी चल रही हैं. सभी काम जो करने थे, इलाज होने तक रद्द कर दिए गए हैं. मैं जलसा में हूं.' उनके ठीक होने की खबर निश्चित रूप से उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.