मुंबई: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में तहलका मचा रही हैं. 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच गई हैं. इस बीच फिल्म की रानी यानी आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने को-स्टार रणवीर सिंह और फिल्म मेकर करण जौहर के साथ एक नई तस्वीर साझा की है और अपनी फिल्म को प्यार देने के लिए अपने फैंस और दर्शकों का शुक्रियादा की हैं.
आलिया भट्ट इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर नए-नए पोस्ट अपलोड कर रही हैं. सोमवार को एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'लव है तो सब है. तहे दिल से आप सभी का धन्यवाद, सदैव आभार और प्यार. इस कहानी में रॉकी, रानी और हमारे मेकर.' तस्वीर में आलिया और रणवीर को व्हाइट ड्रेस के साथ ट्वीन में देखा जा सकता है. वहीं, करण ओकर येलो टी-शर्ट में को दोनों स्टार के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
आलिया के इस पोस्ट पर फिल्मी सितारों समेत कई फैंस ने अपना प्यार लुटायाहै. जोया अख्तर ने कमेंट सेक्शन में स्माइली फेस संग स्टार छोड़ा है. एक फैन ने तारीफ करते हुए फिल्म को 'बेस्ट' बताया है. वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए आपको बधाई और धन्यवाद'. अन्य फैंस ने फिल्म के साथ-साथ कास्ट की भी तारीफ करते हुए कमेंट बॉक्स को लाल दिल वाले इमोजीज से भर दिया है.
बता दें कि फिल्म ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई के साथ अपनी ओपनिंग की थी. वहीं, रिलीज के दूसरे दिन लंबी छलांग लगाते हुए 16 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि तीसरे 19 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, जिसके बाद रणवीर-आलिया की नई फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 46 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है.