मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में अपनी प्रिंसेस राहा के साथ अपने नए साल की वेकेशन पर निकले थे. वेकेशन से पहले कपल ने क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी को मीडिया के सामने लेकर आए. इसके बाद इस छोटे परिवार को प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक सीरीज अपने फैंस संग साझा की है, जिसमें उनके पति-एक्टर रणबीर कपूर और बेटी राहा की भी झलक दिखीं.
1 जनवरी की शाम को आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास झलक शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, '2024 करने के लिए - इसे स्वस्थ और आत्म-समृद्ध रखें. आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर'.
पहली तस्वीर में, रणबीर और आलिया ने पार्टी का कैप पहना है. पार्टी में रणबीर आलिया के गल पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक पल को उन्होंने अपने कैमरे में कैद किया है. वहीं, दूसरी तस्वीर में आलिया कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में आलिया छोटी राहा को गोद में लिए हुए 2023 का आखिरी सनसेट देखती दिख रही हैं. समुद्र तट की लहरों को दिखाते हुए एक सेल्फी भी साझा की है. जबकि एक फोटो में एक्ट्रेस अपने पैर को हवा में उठाते आसमां की ओर पोज देते हुए कैमरे में कैप्चर किया है. जबकि आखिरी तस्वीर में वह पार्टी हॉर्न ब्लोअर बजाती हुई कैद हुई है.
आलिया भट्ट को आखिरी बार हार्ट ऑफ स्टोन में वंडर वुमन स्टार गैल गैडोट ऑर फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फ्रेम जेमी डोर्नन के साथ नजर आई थी. वह अगली बार जिगरा में नजर आएंगी. एक्ट्रेस फिल्म के सेट से अक्सर अपडेट साझा करती रहती हैं.