मुंबई: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर 'ओह माय गॉड 2' के 20वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगभग 10 फीसदी की गिरावट देखी गई. हालांकि 'ओएमजी 2' ने ओवरसीज पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन अभी भी फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े से दूर है. 'ओएमजी 2' 100 करोड़ क्लब में 61वें नंबर पर है.
ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में कुल 85.05 करोड़ रुपये और दूसरे वीकेंड में 41.37 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये, तीसरे शनिवार को 3.50 करोड़ रुपये, तीसरे रविवार को 4 करोड़ रुपये, तीसरे सोमवार को 1.20 करोड़ रुपये, तीसरे मंगलवार को लगभग 1.31 करोड़ रुपये कमाई की. जबकि, तीसरे बुधवार को फिल्म लगभग 1.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
-
#OMG2 eying lifetime in the range of 150 cr nett !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Verdict- SUPER HIT #AkshayKumar pic.twitter.com/0CjnOtTkUX
">#OMG2 eying lifetime in the range of 150 cr nett !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 30, 2023
Verdict- SUPER HIT #AkshayKumar pic.twitter.com/0CjnOtTkUX#OMG2 eying lifetime in the range of 150 cr nett !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 30, 2023
Verdict- SUPER HIT #AkshayKumar pic.twitter.com/0CjnOtTkUX
ट्रेड के अनुमानित रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. 20 दिन की कमाई के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 140.17 करोड़ रुपये हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 'ओएमजी-2', शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जवान' के रिलीज से पहले 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Gadar 2 vs OMG 2 Collection Day 16: 16वें दिन 'गदर 2' ने मचाया धमाल, जानें कैसा रहा 'OMG 2' का हाल