ETV Bharat / entertainment

Akshay Kumar : चोटिल होने के बाद भी सेट पर लौटे अक्षय कुमार, 15 करोड़ के इस एक्शन सीन को 'खिलाड़ी' ने किया शूट, VIDEO - अक्षय कुमार चोटिल

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. घुटने की चोट के बावजूद अक्षय कुमार यूके में 15 करोड़ रुपये का एक्शन सीन शूट कर रहे हैं.

Akshay Kumar
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 1:12 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले एक महीने से यूके में अली अब्बास जफर के साथ मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अक्षय और टाइगर यूके में हेलिकॉप्टर, बाइक, कार और बहुत कुछ एलीमेंट्स के साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. पिछले हफ्ते शूटिंग के दौरान एक्शन सीक्वेंस करते समय बॉलीवुड खिलाड़ी को घुटने में चोट लग गई थी.

सूत्रों के मुताबिक, अक्षय कुमार के घुटने में चोट लगी है और वह हर दिन अपने लिए चीजों को आसान बनाने के लिए छड़ी के सहारे चल रहे हैं. हालांकि, फिल्म के सेट पर वर्क कमिटेड और प्रोफेशनलिजम उनके पैर की उंगलियों पर है. चोट के बावजूद वे 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए सभी सावधानियों के साथ एक्शन सीन्स की शूटिंग जारी रखे हुए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि अभी यूके में जो शूट किया जा रहा है वह एक बड़ा एक्शन सीन है जिसके लिए प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 15 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.

  • #AkshayKumar𓃵 shoots a bike chase stunt despite having a knee injury🥺 He completed this stunt by having braces on his knee & without any body-double 🥵unlike some fake action gulati master 😂😭#BMCM pic.twitter.com/YjCYfeCavQ

    — S A H I L 🇮🇳 (@BornAkkian) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोर्स से यह भी पता चला है कि इसे हॉलीवुड के स्टंट निर्देशक क्रेग मैक्रे ने डिजाइन किया गया एक चेज़ सीक्वेंस है. दुर्भाग्यवश, इसी बीच खिलाड़ी इस शूट में घायल हो गए थे. इस सीन के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक खर्त किया या है. अगर यहां शूटिंग पर ब्रेक लगता है तो प्रोड्यूसर को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

सूत्र ने बताया, 'अक्षय हमेशा से प्रोड्यूसर फ्रेंडली एक्टर रहे हैं, इसलिए उन्होंने घायल घुटने के साथ भी शूटिंग जारी रखने का फैसला किया. पूरी प्रोडक्शन यूनिट के साथ-साथ उनके को-एक्टर टाइगर श्रॉफ भी उनका काफी सहयोग कर रहे हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने निगेटिव रोल निभाया है. टीम अप्रैल तक यूके में शूटिंग करेगी.

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Trolled : 'ऊं अंटावा' पर अक्षय कुमार ने नोरा फतेही संग किया 'अश्लील' डांस, देखते ही बोले यूजर्स- छी...

मुंबई : बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले एक महीने से यूके में अली अब्बास जफर के साथ मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अक्षय और टाइगर यूके में हेलिकॉप्टर, बाइक, कार और बहुत कुछ एलीमेंट्स के साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. पिछले हफ्ते शूटिंग के दौरान एक्शन सीक्वेंस करते समय बॉलीवुड खिलाड़ी को घुटने में चोट लग गई थी.

सूत्रों के मुताबिक, अक्षय कुमार के घुटने में चोट लगी है और वह हर दिन अपने लिए चीजों को आसान बनाने के लिए छड़ी के सहारे चल रहे हैं. हालांकि, फिल्म के सेट पर वर्क कमिटेड और प्रोफेशनलिजम उनके पैर की उंगलियों पर है. चोट के बावजूद वे 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए सभी सावधानियों के साथ एक्शन सीन्स की शूटिंग जारी रखे हुए हैं. यह भी बताया जा रहा है कि अभी यूके में जो शूट किया जा रहा है वह एक बड़ा एक्शन सीन है जिसके लिए प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 15 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.

  • #AkshayKumar𓃵 shoots a bike chase stunt despite having a knee injury🥺 He completed this stunt by having braces on his knee & without any body-double 🥵unlike some fake action gulati master 😂😭#BMCM pic.twitter.com/YjCYfeCavQ

    — S A H I L 🇮🇳 (@BornAkkian) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोर्स से यह भी पता चला है कि इसे हॉलीवुड के स्टंट निर्देशक क्रेग मैक्रे ने डिजाइन किया गया एक चेज़ सीक्वेंस है. दुर्भाग्यवश, इसी बीच खिलाड़ी इस शूट में घायल हो गए थे. इस सीन के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक खर्त किया या है. अगर यहां शूटिंग पर ब्रेक लगता है तो प्रोड्यूसर को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

सूत्र ने बताया, 'अक्षय हमेशा से प्रोड्यूसर फ्रेंडली एक्टर रहे हैं, इसलिए उन्होंने घायल घुटने के साथ भी शूटिंग जारी रखने का फैसला किया. पूरी प्रोडक्शन यूनिट के साथ-साथ उनके को-एक्टर टाइगर श्रॉफ भी उनका काफी सहयोग कर रहे हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन ने निगेटिव रोल निभाया है. टीम अप्रैल तक यूके में शूटिंग करेगी.

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Trolled : 'ऊं अंटावा' पर अक्षय कुमार ने नोरा फतेही संग किया 'अश्लील' डांस, देखते ही बोले यूजर्स- छी...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.