हैदराबाद : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' यानि अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक गुडन्यूज सामने आई है. अक्षय कुमार बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स को पछाड़ अपने नाम एक रिकॉर्ड किया है. अक्षय कुमार मौजूदा साल 2022 में टीवी विज्ञापनों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अव्वल आए हैं. TAM's की मोस्ट विजिबल स्टार्स की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम टॉप है.
TAM's की मोस्ट विजिबल स्टार्स की लिस्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार का टीवी पर एक दिन का दिखने का एवरेज टाइम 37 घंटे आंका गया है. यह आंकड़ा जनवरी से जून 2022 के बीच का है. इस बाबत 55 साल के अक्षय कुमार को यह तमगा हासिल हुआ है. इस लिस्ट में बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट दूसरे नंबर हैं और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तीसरे पायदान पर हैं.
आलिया का टीवी पर एक दिन में दिखने का एवरेज टाइम 18 घंटे तो अमिताभ बच्चन का 14 घंटे है. इस लिस्ट से जाहिर होता है कि विज्ञापन के लिए कंपनी की पहली च्वॉइस अक्षय कुमार हैं. इस लिस्ट के मुताबिक, इस अवधि (जनवरी-जून 2022) के दौरान फिल्मी सितारों ने विज्ञापन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'राम सेतू' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म से धांसू ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म इस साल दिवाली के मौके (25 अक्टूबर) पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा नजर आएंगी. फिल्म राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है.
ये भी पढे़ं : सुशांत सिंह डेथ केस में रिहाई के दिन रिया चक्रवर्ती ने किया था डांस, कैदियों को बांटी थी मिठाई