ETV Bharat / entertainment

HBD Akshay Kumar: बर्थडे पर महांकाल के दर्शन करने पहुंचे 'खिलाड़ी' कुमार, 'मिशन रानीगंज' के लिए लिया आशीर्वाद - अक्षय कुमार ने जन्मदिन पर महांकाल के दर्शन किए

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने 56th बर्थडे पर महांकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' के लिए प्रार्थना की.

Akshay kumar at mahakal temple on his bday
जन्मदिन पर महांकाल के दर्शन करने पहुंचे अक्षय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 8:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इस साल अपना 56th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर वो आज उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे हैं. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अक्षय ने हाल ही में ओएमजी2 जैसी सुपरहिट फिल्म दी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की तैयारी कर रहे हैं. वहीं अपने जन्मदिन पर अक्षय ने वेलकम टू द जंगल फिल्म का अनाउंसमेंट भी किया है.

मिशन रानीगंज के लिए की प्रार्थना
एक्टर ने मंदिर में फिल्म 'मिशन रानीगंज' के लिए प्रार्थना भी की. पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल के नेतृत्व में रानीगंज कोयला क्षेत्र बचाव मिशन पर आधारित है. जसवंत सिंह गिल ने 1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में दर्ज किया जा चुका है.

इन कलाकारों से सजी है फिल्म
फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी जैसे कलाकार मौजूद हैं. वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय की पिछली फिल्म 'ओएमजी 2' ने सनी देओल-स्टारर 'गदर 2' से क्लैश होने के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इस साल अपना 56th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर वो आज उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे हैं. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अक्षय ने हाल ही में ओएमजी2 जैसी सुपरहिट फिल्म दी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की तैयारी कर रहे हैं. वहीं अपने जन्मदिन पर अक्षय ने वेलकम टू द जंगल फिल्म का अनाउंसमेंट भी किया है.

मिशन रानीगंज के लिए की प्रार्थना
एक्टर ने मंदिर में फिल्म 'मिशन रानीगंज' के लिए प्रार्थना भी की. पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल के नेतृत्व में रानीगंज कोयला क्षेत्र बचाव मिशन पर आधारित है. जसवंत सिंह गिल ने 1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में दर्ज किया जा चुका है.

इन कलाकारों से सजी है फिल्म
फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी जैसे कलाकार मौजूद हैं. वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय की पिछली फिल्म 'ओएमजी 2' ने सनी देओल-स्टारर 'गदर 2' से क्लैश होने के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.