हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान तकरीबन 26 महीने में जेल में काटकर आए थे. एक्टर को सुप्रीट कोर्ट से जमानत पर रिहा किया गया था. एक्टर रिहा होकर अपने घर जा चुके हैं. एक्टर ने हाल में अपने जेल यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया था. एजाज ने जेल में रहने के दिनों को बाहर साझा किया है और साथ ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर खुलासा किया है. एजाज को ड्रग्स के केस के चलते जेल में डाला गया था. अब जब वह जेल से बाहर आए हैं तो उन्होंने अपने खुलासे से फिर सुर्खियां बटोर ली है.
आर्यन खान और राज कुंद्रा से मिले
पहले आपको बता दें कि एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. अपनी गिरफ्तारी पर एक्टर ने सफाई दी थी कि उनके पास सिर्फ नींद की गोलियां थीं. ड्रग्स के चलते जेल से बाहर आने के बाद एक्टर ने खुलासा किया कि वह मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में आर्यन खान और राज कुंद्रा से मिले थे. इसके अलावा एजाज राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, संजय राउत और अरमान कोहली से भी मुलाकात की. वहीं, एजान ने कहा कि वह अपने बेटे से नहीं मिले, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा उन्हें जेल में देखे. एजाज ने मजबूरन 6 महीने बाद अपने बेटे से मुलाकात की थी. एजाज ने यह भी बताया है कि उन्होंने अपनी जेल जर्नी पर एक बुक लिखी है, जिसे पर वेब-सीरीज बनाना चाहते हैं.
एक टॉयलेट में 400 कैदी
वहीं, जेल जर्नी में एजाज ने यह भी बताया है कि मुंबई की ऑर्थर रोड जेल दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली जेल है. एक्टर ने बताया कि इसकी क्षमता 800 हैं और यहां कैदी तकरीबन 3500 हैं. ऐसे में उन्होंने खुलासा किया कि 400 कैदी के लिए एक टॉयलेट है. एक्टर बोले- मेरी हालत खराब थी, मैं एंजायटी और तनाव में आ गया था, लेकिन मुझे अपने परिवार के लिए जिंदा रहना था'.
एजाज खान के बारे में
बता दें, एजान खान को सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 7 में देखा गया था. साल 2003 में फिल्म पथ से अपनी बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं एकता कपूर के शो क्या होगा निम्मो का (2007), करम अपना अपना, कहानी हमारे महाभारत की और रहे तेरा आशीर्वाद जैसे शो में देखा गया है. वह रियलिटी शो बॉलीवुड क्लब के विनर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 : शो से बाहर होते ही सलमान खान पर भड़कीं आलिया सिद्दीकी, 'भाईजान' पर लगाया ये आरोप