मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन अपने बच्चों के साथ एक करीबी रिश्ता बनाए हुए हैं. भोला फेम एक्टर अक्सर बेटी न्यासा और बेटे युग के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं.इसी क्रम में एक्टर ने शनिवार को युग के साथ कुछ मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. शेयर्ड तस्वीरों में बाप-बेटा के बीच मजबूत बॉन्डिंग और खूबसूरत झलक दिखाई दे रहा है. बाप-बेटे की तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने खूबसूरत कैप्शन भी दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि अजय देवगन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों की सीरीज शेयर कर कैप्शन में लिखा 'किसी भी दिन का यह सबसे अच्छा हिस्सा है ... दुनिया में किसी भी चीज के लिए इन बाप-बेटे की पलों से समझौता नहीं कर सकते हैं. दो तस्वीरों की सीरीज में अजय और युग एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे और दूर से कुछ देखते नजर आ रहे हैं. बाप-बेटे की खूबसूरत झलक को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा कितना प्यारा है. एक अन्य ने लिखा, छोटू अजय...हमारा अगला सुपरस्टार.
इस बीच अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे. अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर और जी स्टूडियो की सह-निर्मित फिल्म भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ईयर्स को समर्पित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. फिल्म में अजय, ग्रेट कोच सैयद अब्दुल रहीम की रोल में नजर आएंगे, जिन्हें भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के रूप में जाना जाता है. फिल्म में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष भी हैं. मई 2021 में, 'मैदान' की सेट को चक्रवात में नष्ट कर दिया था. आखिरकार कई झटकों का सामना करने के बाद यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. (एएनआई)
यह भी पढ़ें: Ishita Dutta: प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रहीं 'दृश्यम' फेम इशिता दत्ता, हबी संग दिए खूबसूरत पोज