मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन 30 मार्च को सिनेमाघरों में फिल्म 'भोला' से धमाका करने आ रहे हैं. इसी के साथ अजय एक और धमाका अपने फैंस के बीच करने वाले हैं. जी हां, 30 मार्च को अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'मैदान' का टीजर भी इस फिल्म के साथ थिएटर्स में रिलीज होने वाला है. यह फिल्म मौजूदा साल की 23 जून को रिलीज होने जा रही है. अजय देवगन ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह गुडन्यूज दी है. फिल्म 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अजय देवगन अपने फैंस के साथ डबल धमाल करेंगे.
मैदान के बारे में जानें
अजय देवगन, साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि, गजराज राव और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म 'मैदान' को बॉलीवुड के मशूहर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. इस फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक है. इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे-पीछे भी हुई है और अब यह फिल्म मौजूदा साल की 23 जून को रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भोला के बारे में जानें
वहीं, आगामी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में तब्बू, आमला पॉल और कॉमेडी एक्टर दीपक डोब्रियाल नजर आएंगे. फिल्म 'भोला' को अजय देवगन ने खुद डायरेक्ट किया है. यह तमिल फिल्म 'कैदी' का हिंदी रीमेक है. तमिल एक्टर कार्थी स्टारर फिल्म 'कैदी' को नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था. एक्शन-थ्रिलर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब 'भोला' को सिनेमाघरों में क्या रिस्पॉन्स मिलता है 30 मार्च को पता चलेगा.
ये भी पढे़ं : Ajay Devgan : अजय देवगन बोले- 'मेरी वजह से RRR को ऑस्कर मिला', 'सिंघम' ने बताई ये वजह