मुंबई: बॉलीवुड दीवा ऐश्वर्या राय और सारा अली खान प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल अटेंड कर मुंबई लौट चुकी हैं. ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या के साथ कैजुअल ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐश ने ग्रे और ग्रीन कलर की ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ ब्लैक पेंट और ब्लैक डिजाइनर बैग कैरी किया था. वहीं, आराध्या ने ब्लैक टॉप के साथ ग्रे पेंट पहना था. दूसरी तरफ, सारा ने कलरफुल जैकेट और पर्पल पेंट के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को पूरा किया.
कांस में ऐश ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा
ऐश्वर्या राय ने कांस में रेड कार्पेट पर अपने खूबसूरत लुक से सबका ध्यान आकर्षित किया. ऐश्वर्या राय ने सोफी कोचर के कलेक्शन से ब्लैक और सिल्वर कलर का हुडेड गाउन पहना था, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. विश्व सुंदरी हर बार रेड कार्पेट पर अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं. ऐश्वर्या राय पिछली बार अपनी फिल्म पोन्नियन सेल्वन में नजर आई थीं.
सारा को देख फैंस को आई शर्मिला टैगोर की याद
सारा अली खान ने अबु जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई व्हाइट साड़ी पहनी थी. जिसे देखकर कुछ फैंस ने कहा कि उन्हें देखकर शर्मिला टैगोर की याद आ गई. सारा अली खान ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है. वहीं, दूसरे लुक में सारा ने आइवरी लहंगा पहना था. सारा अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वे विक्की कौशल के अपोजिट दिखेंगी. जिसके बाद उनकी फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' भी इस साल के बाद रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Cannes 2023 : ग्रीन ड्रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस में दिखाया जलवा, यूजर्स बोले- ये क्या पहन लिया मैडम