मुंबई : बॉलीवुड के शानदार कलाकार विक्की कौशल अपनी एक्टिंग के चलते बॉलीवुड में टिके हुए हैं. 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' से बॉलीवुड और दर्शकों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले विक्की कौशल इन दिनों भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम बहादुर' से चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. अब विक्की कौशल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले लेजेंड्री खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की बायोपिक में नजर आएंगे.
काफी समय पहले फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने अपने इस प्रोजेक्ट (मेजर ध्यान चंद बायोपिक) का एलान किया था. इस फिल्म को अभिषेक चौधरी डायरेक्ट करेंगे. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रोड्यूसर ने लिखा था, '1500 से ज्यादा गोल, 3 ओपलंपिक गोल्ड मेडल और भारत के गर्व की कहानी, इस पर फिल्म का एलान कर मैं बहुत खुश हूं'.
पहले इस फिल्म के लिए एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को कास्ट करने की बात चल रही थी. वहीं, शाहरुख खान का नाम भी इस फिल्म से जोड़ा गया था. मीडिया की मानें तो मेकर्स अब इस बायोपिक के विक्की कौशल को लेने पर चर्चा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि विक्की कौशल इस प्रोजेक्ट से खुश हैं और इसे लेकर प्रोत्साहित हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर बायोपिक में विक्की को लेकर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही उनके नाम का एलान करेंगे. फिल्म 'सैम बहादुर' के प्रोड्यूसर भी रॉनी हैं, जो इस फिल्म की सभी फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद ही बड़ा एलान कर सकते हैं.
बता दें, इससे पहले रॉनी ने विक्की को लेकर फिल्म 'लव पर स्व्केयर फुट' और 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' बनाई थी. वहीं, माना जा रहा है कि विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को भी रॉनी प्रोड्यूस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Sam Bahadur : सैम बहादुर की जयंती पर विक्की कौशल ने किया नमन, फील्ड मार्शल बनकर पर्दे पर इस दिन उतरेंगे एक्टर