हैदराबाद : ट्विटर के मालिक और चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एलन सबसे ज्यादा अपने बिजनेस एक्शन के लिए जाने जाते हैं. वो कब और क्या डिसीजन ले बैठे, किसी को कुछ नहीं पता होता है. बिजनेस के अलावा एलन इंटरनेशनल पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एलन मस्क ने दुनियाभर में चर्चित फिल्म ओपेनहाइमर पर तंज कसा था और अब ओपेनहाइमर के साथ ही रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी पर निशाना साधा है. यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई हैं और मोटी कमाई कर रही हैं.
-
Twitter X pic.twitter.com/Kna9cGjPvL
— Ramp Capital Guy (@RampCapitalLLC) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Twitter X pic.twitter.com/Kna9cGjPvL
— Ramp Capital Guy (@RampCapitalLLC) July 23, 2023Twitter X pic.twitter.com/Kna9cGjPvL
— Ramp Capital Guy (@RampCapitalLLC) July 23, 2023
बार्बी पर एलन मस्क के बोल
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर एक ट्वीट जारी कर लिखा है, बार्बी फिल्म में 'पितृसत्ता' शब्द का इस्तेमाल करती है और आप बार-बार इसे सुन फिल्म खत्म होने से पहले ही थिएटर से बाहर आ जाएंगे'. बता दें, मस्क ने यह बात उस ट्वीट पर की थी, जिसमें एक बार्बेनहाइमर मीम्स में ट्विटर की बार्बी से तुलना की थी.
- — Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
">— Elon Musk (@elonmusk) July 23, 2023
ओपेनहाइमर के लिए कही थी ये बात
बता दें, एलन ने फिल्म ओपेनहाइमर देखने के बाद एक फोटो क्लिक किया और उसे ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि यह फिल्म कितनी लंबी है. इस तस्वीर में फोन में एक लड़की की तस्वीर दिख रही है.
बता दें, ओपेनहाइमर और बार्बी नेशनल चेन्स और दुनियाभर में खूब कलेक्शन कर रही है. भारत में ओपेनहाइमर का खूब डंका बज रहा है. ओपेनहाइमर और बार्बी ने भारत में कितना कलेक्शन कर लिया है नीचे दिए लिंक में जानें.