मुंबई: यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव ने सांप के जहर को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी बात रखी. उन्होंने ट्वीट किया,'मुझे भगवान पर भरोसा है और यह समय भी गुजर जाएगा. एल्विश यादव रेव पार्टीज में सांप के जहर विवाद को लेकर सवालों के घेरे में हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके लिए अपनी बात रखी है. इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है.
-
नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होऊँगा की आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्ज़ाम लगेंगे। मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है श्री राम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा 🙏🏻
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होऊँगा की आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्ज़ाम लगेंगे। मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है श्री राम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा 🙏🏻
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 5, 2023नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होऊँगा की आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्ज़ाम लगेंगे। मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है श्री राम जी पे भरोसा है। ये टाइम भी जल्दी बीतेगा 🙏🏻
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 5, 2023
यूट्यूबर एल्विश ने सांप के जहर मामले को लेकर 5 नवंबर को, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, 'नाम के साथ बदनामी भी आती हैं जलने वाले भी बढ़ते है और मैं हैरान नहीं होउंगा कि आने वाले टाइम में मुझपे और भी इल्जाम लगेंगे. मुझे भगवान पे पूरा भरोसा है श्री राम जी पे भरोसा है. ये टाइम भी जल्दी बीतेगा'.
-
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
2 नवंबर को नोएडा पुलिस ने एक रेव पार्टी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने नोएडा के एक बैंक्वेट हॉल में हुई रेव पार्टी में गैरकानूनी रूप से सांप के जहर का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान पांच कोबरा सहित नौ सांप और सांप का जहर बरामद किया गया. इसी के चलते एल्विश पर रेव पार्टी कराने और उनमें सांप का जहर इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.