मुंबई : राखी सावंत और आदिल खान एक बार फिर सुर्खियों में छा गये हैं. आदिल खान बीते दिन छह महीने बाद जेल से बाहर आए और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी सावंत पर कई संगीन आरोप लगाए. इधर, आदिल के इन आरोपों पर मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत भी चुप नहीं बैठीं. पहले तो राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर आदिल के उस दावे के खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राखी कभी मां नहीं बन सकती. अब राखी ने आदिल को बेनकाब करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है, जिसमें राखी ने आदिल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत के Ex-Husband आदिल खान हाल ही में जेल से बाहर आए , और बाहर आते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया है. आदिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राखी सावंत ने भी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर से आदिल पर वही आरोप लगाए जो उन्होंने आदिल से अलग होने पर लगाए थे.
राखी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इतने सालों से अपनी मेहनत के दम पर टिकी हुई हूं. मुझे कोई जज ना करें. आदिल कुछ बी और सी ग्रेड की फिल्में करके अपने आपको फेमस करना चाहता है. आठ महीने की शादी में आदिल ने मेरे साथ बहुत मारपीट की है. मुझसे इस्लाम कबूल करवाया, और मुझे बहुत परेशान किया'.