मुंबई: बॉलीवुड में शादी का समय चल रहा है. जी हां! एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ वेडिंग डेट अनाउंस कर दी है और इसी साल 29 नवंबर को वह शादी के बंधन में बंध भी जाएंगे. वहीं, अब 'मुंबई डायरीज- 2' फेम एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय ने आज 27 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड पिया चक्रवर्ती से शादी कर ली है. परमब्रत की वाइफ पिया सोशल वर्कर हैं और यह उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने सिंगर अनुपम रॉय से शादी की थी, जो कि चल नहीं सकी.
बता दें कि परमब्रत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी रजिस्ट्री शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही उन्होंने वाइफ पिया के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है. परमब्रत ने कैप्शन में लिखा 'तो चलिए, हम और आप चलते हैंजब शाम आसमान के सामने फैली होती है... यह बात है'. कपल की तस्वीरों पर बधाई देते हुए फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने लाइक्स और बधाई वाले कमेंट्स की बरसात कर दी. कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा 'खूबसूरत'.
आगे बता दें कि दोनों ने कोलकाता में अपने परिवार के सदस्यों और और करीबी दोस्तों के बीच जीवनसाथी का हाथ थाम लिया. तस्वीरों में परमब्रत ऑरेंज कलर कुर्ता और व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह ग्रीन कलर का जैकेट भी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, पिया व्हाइट-रेड कलर की साड़ी पहन रखी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आगे बता दें कि परमब्रत 'हाइवे', 'बुलबुल' कहानी, परी के साथ ही रामप्रसाद की तेरहवीं जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.