मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान का समय अभी भले ही अच्छा नहीं चल रहा है, मगर एक्टर को पता है कि किस तरह से खुद को खुश रखना है. एक्टर की हाल ही में रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. इस बीच खबर है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट रविवार को मेडिटेशन के लिए काठमांडू पहुंचे हैं. काठमांडू एयरपोर्ट पर एक्टर की अगवानी करने वाले एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बता दें कि अधिकारी के अनुसार, वह कथित तौर पर काठमांडू के बाहरी इलाके में एक ध्यान स्थल पर गए हैं. वह काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपाल विपश्यना सेंटर में कम से कम 11 दिन बिताएंगे. यह शहर के बाहरी इलाके में स्थित काठमांडू के लोकप्रिय ध्यान सेंटर्स में से एक है. वेबसाइट के अनुसार, यह 10-दिवसीय ध्यान पाठ्यक्रम सिखाता है. खान बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में छाए रहते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर लगान, 3 इडियट्स, पीके, दिल चाहता है, रंग दे बसंती आदि ब्लॉकब्लास्टर फिल्मों में शानदार एक्टिंग दे चुके हैं. एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. इसके बाद आमिर खान ने घोषणा की थी कि वह फिल्मों से ब्रेक लेंगे और पूरी तरह से फिल्म निर्माण पर फोकस करेंगे. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर 'गजनी' के निर्माताओं की संपर्क में हैं. इसके अलावा वह आरआरआर एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ भी एक फिल्म के लिए चर्चा में हैं. (एजेंसी इनपुट)
यह भी पढ़ें: Anupam Kher : आमिर खान की फिल्म को अनुपम खेर ने कहा 'खराब', बताया- क्यों पिट गई 'लाल सिंह चड्डा'