ETV Bharat / entertainment

Singer Death : एक महीने में तीसरी महिला सिंगर की मौत, अब इस पॉपुलर गायिका ने सदमे में तोड़ा दम - सिंगर

Singer Death : जुलाई के महीने में तीसरी विदेशी महिला सिंगर की मौत की खबर सामने आई है. जानिए अब किस विदेशी महिला सिंगर का निधन हुआ है.

Singer Death
विदेशी महिला सिंगर
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:53 AM IST

हैदराबाद : आयरिश सिंगर सीनैड ओ'कॉनर का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका पूरा नाम सिनैड मैरी बर्नाडेट था. 90 के दशक की यह पॉपुलर सिंगर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. साल 2018 में इस्लाम धर्म अपनाने वाली इस आयरिश सिंगर ने अपना नाम बदलकर शुहदा सदाकत रख लिया था. सीनैड को उनकी पॉपुलर एल्बम द लायन एंड द कोबरा से दुनियाभर में फेम मिला था. सीनैड ने ही फीमेल सिंगर को लेकर दुनिया की सोच में बड़ा बदलाव लाया था.

सीनैड खुले विचारों की थीं और सामाजिक और राजानितिक पर मुद्दों पर भी खुलकर बात करती थीं. साल 1987 से 2014 तक सिंगर ने 10 से ज्यादा एल्बम रिलीज किए थे.

गौरतलब है कि सीनै के बेटे का पिछले साल ही निधन हुआ था और वह बेटे के गम में डूबी हुई थीं. उनके बेटे की उम्र महज 17 साल थी, जो लापता होने के बाद मृत पाया गया था. वही, नाबालिग बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया था और वह अपना ध्यान नहीं रख पा रही थीं. बेटे के जाने से उन्हें बड़ा सदमा लगा था. वहीं, बेटे की मौत के बाद सीनैड ने अपने एक पोस्ट में एलान किया था वह अपने सांसरिक जीवन से मुंह मोड़ रही हैं और कोई उनके इस फैसले को फॉलो ना करें'.

वहीं, बेटे की मौत के बाद सिंगर ने गाना छोड़ दिया था. अब सीनैड की मौत पर सेलेब्स और फैंस के बीच शोक की लहर है और सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

ये भी पढे़ं : Singer Death : पहले की थी सुसाइड की कोशिश, अब ऐसे हुई इस महिला सिंगर की मौत

ये भी पढे़ं : Singer Death : लाइव परफॉर्मेंस से कुछ देर पहले हुई इस सिंगर की मौत, कॉन्सर्ट में मचा हड़कंप

हैदराबाद : आयरिश सिंगर सीनैड ओ'कॉनर का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका पूरा नाम सिनैड मैरी बर्नाडेट था. 90 के दशक की यह पॉपुलर सिंगर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. साल 2018 में इस्लाम धर्म अपनाने वाली इस आयरिश सिंगर ने अपना नाम बदलकर शुहदा सदाकत रख लिया था. सीनैड को उनकी पॉपुलर एल्बम द लायन एंड द कोबरा से दुनियाभर में फेम मिला था. सीनैड ने ही फीमेल सिंगर को लेकर दुनिया की सोच में बड़ा बदलाव लाया था.

सीनैड खुले विचारों की थीं और सामाजिक और राजानितिक पर मुद्दों पर भी खुलकर बात करती थीं. साल 1987 से 2014 तक सिंगर ने 10 से ज्यादा एल्बम रिलीज किए थे.

गौरतलब है कि सीनै के बेटे का पिछले साल ही निधन हुआ था और वह बेटे के गम में डूबी हुई थीं. उनके बेटे की उम्र महज 17 साल थी, जो लापता होने के बाद मृत पाया गया था. वही, नाबालिग बेटे की मौत ने उन्हें तोड़कर रख दिया था और वह अपना ध्यान नहीं रख पा रही थीं. बेटे के जाने से उन्हें बड़ा सदमा लगा था. वहीं, बेटे की मौत के बाद सीनैड ने अपने एक पोस्ट में एलान किया था वह अपने सांसरिक जीवन से मुंह मोड़ रही हैं और कोई उनके इस फैसले को फॉलो ना करें'.

वहीं, बेटे की मौत के बाद सिंगर ने गाना छोड़ दिया था. अब सीनैड की मौत पर सेलेब्स और फैंस के बीच शोक की लहर है और सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

ये भी पढे़ं : Singer Death : पहले की थी सुसाइड की कोशिश, अब ऐसे हुई इस महिला सिंगर की मौत

ये भी पढे़ं : Singer Death : लाइव परफॉर्मेंस से कुछ देर पहले हुई इस सिंगर की मौत, कॉन्सर्ट में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.