मुंबई : हॉलीवुड सिंगर रिहाना के घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है. रिहाना और उनके पार्टनर और मशहूर रैपर रॉकी के घर एक बेटे न जन्म लिया है. रिहाना ने बीती 3 अगस्त को दूसरी संतान को जन्म दिया है. कपल अपने दूसरे बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड है. रिहाना ने बीते साल मई 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. गौरतलब है कि रिहाना ने एक वर्ल्डवाइ़ड इवेंट में पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. रिहाना के ऐसा करने पर उनके फैंस के चेहरे खिल उठे थे. इसी इवेंट में रिहाना की सेकंड प्रेग्नेंसी पर मुहर लग गई थी. अब रिहाना को फैंस और सेलेब्स उनके दूसरे बेबी होने पर बधाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिहाना ने अपने दूसरे बेबी की जन्म की खबर को सीक्रेट रखा हुआ है. एक विदेशी पोर्टल के मुताबिक, स्टार सिंगर ने बीती 3 अगस्त को अपने दूसरे बेबी को जन्म दिया है.
लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अपने दूसरे बेबी को लेकर बेहद खुश हैं. लिफ्ट मी अप सिंगर रिहाना ने मई 2022 में अपनी पहली संतान को जन्म दिया था और अपने फैंस को गुडन्यूज सुनाई थी. वहीं, इस बार कपल ने अभी तक अपने फैंस को यह गुडन्यज नहीं दी है.
रिहाना और रॉकी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. रिहाना और रॉकी के सोशल मीडिया पर खूब मैटर्निटी शूट हैं, जिसमें रिहाना ने अपना बेंबी बंप खुलकर फ्लॉन्ट किया था. इतना ही नहीं, रिहाना ने अपने पहले बच्चे के साथ भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराए है.