मुंबई : एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरी हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल डेड रैकोनिंग पार्ट 1 को रिलीज हुए तीन हो चुके हैं. फिल्म 15 जुलाई को अपनी रिलीज के चौथे दिन में पहुंच चुकी है. अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई सामने आ चुकी है. भारत में टॉम क्रूज के फैंस के बीच फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म ने भारत में ओपनिंड डे 12.50 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब फिल्म ने तीसरे दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बटोरा है. भारत में जिस हिसाब से मिशन इंपॉसिबल 7 को रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर लगता है कि फिल्म पांच दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. अब बात करेंगे फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 ने तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मिशन इंपॉसिबल 7 का कुल कलेक्शन कितना हो गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मिशन इंपॉसिबल 7 की तीसरे दिन की कमाई
मिशन इंपॉसिबल 7 के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन की कमाई पर नजर डाले तो शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने दूसरे दिन भी 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. कहा जा रहा है कि फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अभी धीमी है और चौथे दिन (शनिवार) और पांचवें दिन (रविवार) को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आने की उम्मीद है और फिल्म अपने पहले सोमवार से पहले 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 63 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंका गया है.
मिशन इंपॉसिबल की यह सातवीं किस्त है, जिसे क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है. गौरतलब है कि भारत में फिल्म 25 हजार से ज्यादा ओपनिंग वीकेंड के लिए एडवांस टिकटों की बिक्री हुई थी, जिसमें 12 हजार एडवांस टिकटे सिर्फ ओपनिंग के लिए बेची गई हैं. कहा जा रहा है फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड तक वर्ल्डवाइड 250 मिलियन डॉलर तक कमा सकती है.