ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : जॉनी डेप की फिल्म को मिला 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन, हॉलीवुड स्टार की आंखें हुईं नम- VIDEO

Cannes 2023 : हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की फिल्म Jeanne du Barry को कांस फिल्म फेस्टिवल में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिसे देख एक्टर की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप
Cannes 2023
author img

By

Published : May 17, 2023, 11:02 AM IST

Updated : May 17, 2023, 11:14 AM IST

मुंबई : फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 16 मई 2023 से कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. देश और दुनियाभर के सितारे यहां अपनी फिल्में और जलवा दिखान में जुट गए हैं. भारत की ओर से कई एक्ट्रेस ने अपना यहां डेब्यू कर लिया है. वहीं, विदेशी स्टार्स की बात करें तो हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की फिल्म Jeanne du Barry का यहां प्रीमियर हुआ. फिल्म में जॉनी डेप का लुक देख दर्शकों ने उनकी तारीफ की.

वहीं, शो में उनकी फिल्म को दर्शकों का 7 मिनट से ज्यादा का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. जॉनी की यह फिल्म बीते कल (16 मई) को ही रिलीज हुई है. यह एक फ्रेंच बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को मैवेन ने लिखा है और जॉनी डेप इसके मुख्य किरदार हैं.

इस फिल्म में जॉनी डेप चीन शासक किंग लुई 16वें के किरदार में नजर आ रहे हैं. प्रीमियर में फिल्म खत्म होने के बाद इसे 7 मिनट का लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला. ऑडिटोरियम में अपनी फिल्म के प्रति ऐसा शानदार नजारा देख जॉनी डेप की आंखें नम हो गई और उन्होंने शो में मौजूद सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया है.

वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर मेवेन ने कहा, 'मैं इस पल को अपने प्रेमी के साथ, अपने निर्माता के साथ, ले पैसेट के साथ साझा करना चाहता हूं, यह एक ऐसा प्रोडक्शन था, जिसे फाइनेंस करना मुश्किल था और मैं इस पल को थिएटर में अपनी पूरी टीम के साथ साझा करना चाहता हूं'.

फिल्म की अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो इस में पैरी रिचर्ड, बेंजामिन लेवरने, लियोमी वॉव्स्की, पॉस्कल जिगोरी अहम रोल में हैं. बता दें, प्रीमियर के दिन ही फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और कुछ महीने बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी.

ये भी पढे़ं : Sara Ali Khan : कान्स के रेड कार्पेट पर 'देसी ग्लैम' एनर्जी लेकर आईं सारा, कहा 'हमेशा यहां रहने की ख्वाहिश'

मुंबई : फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 16 मई 2023 से कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. देश और दुनियाभर के सितारे यहां अपनी फिल्में और जलवा दिखान में जुट गए हैं. भारत की ओर से कई एक्ट्रेस ने अपना यहां डेब्यू कर लिया है. वहीं, विदेशी स्टार्स की बात करें तो हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की फिल्म Jeanne du Barry का यहां प्रीमियर हुआ. फिल्म में जॉनी डेप का लुक देख दर्शकों ने उनकी तारीफ की.

वहीं, शो में उनकी फिल्म को दर्शकों का 7 मिनट से ज्यादा का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. जॉनी की यह फिल्म बीते कल (16 मई) को ही रिलीज हुई है. यह एक फ्रेंच बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को मैवेन ने लिखा है और जॉनी डेप इसके मुख्य किरदार हैं.

इस फिल्म में जॉनी डेप चीन शासक किंग लुई 16वें के किरदार में नजर आ रहे हैं. प्रीमियर में फिल्म खत्म होने के बाद इसे 7 मिनट का लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला. ऑडिटोरियम में अपनी फिल्म के प्रति ऐसा शानदार नजारा देख जॉनी डेप की आंखें नम हो गई और उन्होंने शो में मौजूद सभी दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया है.

वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर मेवेन ने कहा, 'मैं इस पल को अपने प्रेमी के साथ, अपने निर्माता के साथ, ले पैसेट के साथ साझा करना चाहता हूं, यह एक ऐसा प्रोडक्शन था, जिसे फाइनेंस करना मुश्किल था और मैं इस पल को थिएटर में अपनी पूरी टीम के साथ साझा करना चाहता हूं'.

फिल्म की अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो इस में पैरी रिचर्ड, बेंजामिन लेवरने, लियोमी वॉव्स्की, पॉस्कल जिगोरी अहम रोल में हैं. बता दें, प्रीमियर के दिन ही फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और कुछ महीने बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी.

ये भी पढे़ं : Sara Ali Khan : कान्स के रेड कार्पेट पर 'देसी ग्लैम' एनर्जी लेकर आईं सारा, कहा 'हमेशा यहां रहने की ख्वाहिश'

Last Updated : May 17, 2023, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.