हैदराबाद : हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप ने हाल ही में पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता है. जॉनी ने पूर्व पत्नी पर यह मुकदमा साल 2018 में ठोका था. इस मामले पर कोर्ट में डेढ़ महीने तक ट्रायल चला, जिसमें जॉनी डेप ने बाजी मारी. अब इस खुशी में दिग्गज एक्टर ने दोस्तों संग लाखों रुपये जश्न में लुटा दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनी डेप ने बर्मिंघम (ब्रिटेन) स्थित एक भारतीय रेस्टोरेंट में जीत के जश्न में 62 हजार मिलियन डॉलर (48.16 लाख रु) खर्च कर दिए हैं. जॉनी ब्रिटेन में वाराणसी नामक इस भारतीय रेस्टोरेंट में जीत के जश्न मनाने के लिए अपने 20 खास दोस्तों संग शाही डिनर करने पहुंचे थे.
रेस्टोरेंट वाराणसी के ऑपरेशन डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन के अनुसार, 'रेस्टोरेंट में जॉनी डेप की आने की सूचना एक नोटिस के जरिए हमें पहले ही मिल गई थी. उन्होंने कहा, 'जब मुझे यह नोटिस मिला तो पहले तो मैं चौंक गया, मुझे लगा कोई अफवाह है, इसके बाद हमने पूरा रेस्टोरेंट उनके नाम से बुक कर दिया'.
हुसैन ने बताया कि जॉनी डेप बहुत प्यारे और जमीन से जुड़े इंसान हैं. हुसैन ने बताया कि जॉनी ने यहां केवल डिनर ही नहीं किया बल्कि रेस्टोरेंट के स्टाफ संग बात की और उनके साथ तस्वीरें भी लीं. हुसैन ने आगे बताया कि एक्टर ने उनसे बिल का खुलासा करने से मना किया था. हुसैन ने बिल का खुलासा करते हुए आगे कहा कि बिल फाइव फिगर में था.
हुसैन ने आगे बताया, 'जॉनी डेप के आने से उस दिन हमारी खूब कमाई हुई, यह कमाई हमारे हफ्तेभर की सबसे ज्यादा से भी ज्यादा थी, शनिवार का दिन था और इस दिन 400 डिनर हुए, जॉनी और उनके दोस्तों ने यहां भारतीय डिश चिकन टिक्का, पनीर टिक्का मसाला, कबाब, तंदूरी प्रांस, कहाड़ी, नान और चावल का लुत्फ उठाया.
ये भी पढे़ं : जॉनी डेप से केस हारते ही एंबर हर्ड के लिए इस देश से आया शादी का प्रपोजल, शख्स बोला- 'मैं बुड्ढे से बढ़िया हूं'