हैदराबाद : मशहूर हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड का केस इन दिनों दुनियाभर में खूब सुर्खियों में रहा. चार साल से भी ज्यादा पुराने इस मामले में फैसला जॉनी डेप के पक्ष में गया और एंबर अपनी हार से मन ही मन टूट गईं. वहीं, केस हारने के बाद एंबर हर्ड को कोर्ट ने 15 मिलियन डॉलर यानी एक अरब 16 करोड़ रुपए का हर्जाना देने को कहा. अब एंबर हर्ड को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक शख्स ने एंबर को शादी का प्रपोजल भेजा है. यह शख्स सऊदी अरब का है. सऊदी अरब के इस शख्स ने एक वॉइस नोट भी शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वॉइस नोट में क्या बोला सऊदी अरब का यह शख्स
साऊदी के इस शख्स ने एंबर हर्ड के नाम इस वॉइस नोट में खुलेआम कहा है, 'एंबर अब तो तुम्हारे लिए सारे दरवाजे बंद हो गए हैं और अब तुम्हारे पास मेरे अलावा देखभाल करने वाला कोई नहीं है. मैंने ये गौर किया है कि कुछ लोग आपसे बेहद नफरत करते हैं, आपको धमकाते हैं, इस कारण मैंने आपसे शादी करने का फैसला ले लिया है. अल्लाह हम दोनों को आशीर्वाद दें. आप एक ब्लेसिंग हैं लेकिन लोग आपकी तारीफ तक नहीं करते. मैं उस बुड्ढे से ज्यादा बेहतर हूं'.
बता दें. सऊदी के इस शख्स का यह वॉइस नोट सोशल मीडिया पर अब आग से भी तेज फैल रहा है.
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच डेढ़ महीने से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. दोनों के बीच यह ट्रायल वर्जीनिया के फेयरफैक्स में चल रहा था. जॉनी डेप ने एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था साथ ही पूर्व पत्नी से 50 मिलियन डॉलर की मांग की थी.
वहीं, एंबर हर्ड ने भी पूर्व पति जॉनी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए 100 मिलियन डॉलर की मांग की थी. वहीं, इस मामले में जॉनी डेप की जीत हुई. दरअसल, एंबर ने पूर्व पति जॉनी पर यौन उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए थे.
ये भी पढे़ं : कौन हैं एंबर हर्ड, जिसने सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप को कोर्ट में घसीटा