ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव-2019 : छठे चरण में ओवरऑल 62 फीसदी से ज्यादा मतदान

author img

By

Published : May 12, 2019, 7:03 AM IST

Updated : May 12, 2019, 11:04 PM IST

प्रेस वार्ता के जौरान निर्वाच अधिकारी उमेश सिन्हा

2019-05-12 22:57:45

गिरिराज को कारण बताओ नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

notice to giriraj singh
गिरिराज को नोटिस की सूचना

चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ये नोटिस गिरिराज के गत 24 अप्रैल को बिहार के बेगुसराय में दिए गए भाषण पर जारी किया गया है. उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया जा रहा है.

2019-05-12 21:13:54

रात आठ बजे तक बंगाल रहा सबसे आगे, UP सबसे पीछे

voting in sixth phase of lok sabha election
रात आठ बजे तक के मतदान प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में सबसे कम मत प्रतिशत दर्ज किया गया. तीसरे स्थान पर नई दिल्ली रही जहां  58.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत

  • बिहार 59.29
  • हरियाणा 65.51
  • मध्यप्रदेश 62.22
  • उत्तर प्रदेश 54.24
  • झारखंड 64.50
  • पश्चिम बंगाल 80.16

सातवें और अंतिम चरण में आगामी 19 मई को मतदान कराए जाएंगे. इस दौरान भी सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी.

पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, सीटों के अलावा हिमाचल की 4 सीटों पर भी वोटिंग कराई जाएगी.

सातवें चरण में पंजाब की 13, और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर भी मतदान होगा.

2019-05-12 19:06:53

शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है

अधिकारियों ने बताया कि छह चरणों के बाद अब तक कुल 483 संसदीय सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. लोकसभा चुनाव-2019 के छह चरणों में अब तक ओवरऑल 67.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

पांचवें चरण तक के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 22.9 करोड़ महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

निर्वाचन अधिकारी संदीप सक्सेना ने बताया कि छठे चरण में 118544 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

  • 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए एक नया एप विकसित किया गया है.
  • इससे पहले 2014 में छठे चरण तक 66.07 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2019-05-12 17:34:49

शाम पांच बजे तक ओवरऑल 58.84 फीसदी मतदान

voter turnout upto 5 pm
शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत

राज्यवार मतदान प्रतिशत में उत्तर प्रदेश सबसे पीछे रहा. शाम पांच बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक UP में 50.47 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत पर एक नजर:

  • पश्चिम बंगाल 78.72
  • दिल्ली 53.02
  • हरियाणा 61.52
  • बिहार 55.04 फीसदी
  • झारखंड 62.54 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश 59.73

2019-05-12 16:50:21

शाम चार बजे तक ओवर ऑल 51.02 फीसदी वोटिंग

voting till 4 pm in sixth phase
शाम चार बजे तक के मतदान प्रतिशत की सूचना

छठे चरण में आज 59 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. एक नजर शाम 4 बजे तक सात राज्यों के मतदान प्रतिशत पर

  • पश्चिम बंगाल 70.51
  • दिल्ली 45.24
  • हरियाणा 51.86
  • उत्तर प्रदेश 43.26
  • बिहार 44.40 फीसदी
  • झारखंड 58.08 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश 52.78

ये भी पढ़ें: ममता ने केन्द्रीय सुरक्षाबलों को BJP का कार्यकर्ता बताया, नकवी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले बंगाल में आज हिंसक घटनाओं की भी सूचना मिली. बीजेपी और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी TMC आमने सामने आ गए हैं. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

2019-05-12 16:44:40

मतदान करने परिवार के साथ पहुंचे एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ

bs dhanoa after voting in delhi
मतदान करने के बाद बीएस धनोआ

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया. धनोआ ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ निर्माण भवन मतदान केंद्र में मतदान किया.

2019-05-12 16:43:25

उपराष्ट्रपति ने पत्नी के साथ डाला वोट

venkaiah naidu after voting
मतदान करने के बाद पत्नी के साथ वेंकैया नायडू

अपनी पत्नी ऊषा के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों ने निर्माण भवन मतदान केंद्र पर अपने वोट डाले.

2019-05-12 16:32:58

बंगाल में केंद्रीय बलों के नाम पर BJP-RSS के लोग भेजे जा रहे हैं, ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों को तैनात करने के नाम पर राज्य में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है.

2019-05-12 16:28:35

भोपाल में मतदान नहीं कर सके दिग्विजय सिंह, राजगढ़ जाने का कर रहे प्रयास

digvijay singh on voting
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज भोपाल संसदीय सीट से मतदान नहीं कर सके. वे राजगढ़ संसदीय सीट से मतदान कर सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि मैं देखूंगा, मैं राजगढ़ पहुंचने का प्रयास करूंगा.

जानकारी के मुताबिक भोपास संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट के मतदाता नहीं हैं. ऐसे में वे स्वयं के लिए इस सीट से वोट नहीं दे पाएंगे.

इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
 

2019-05-12 15:59:53

दोपहर तीन बजे तक बंगाल में 70.31 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं के बावजूद मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है. बंगाल की आठ सीटों पर ओवर ऑल 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.

2019-05-12 15:07:51

EC ने जारी किया भारती घोष के खिलाफ FIR का आदेश

2019-05-12 14:58:55

दिल्ली के सबसे वरिष्ठ मतदाता- बच्चन सिंह

lok sabha elections sixth phase etv bharat
111 वर्षीय बचन सिंह ने डाला वोट. (@airnewsalerts)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे वरिष्ठ मतदाता बच्चन सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बच्चन सिंह 111 वर्ष के हैं. 

2019-05-12 14:49:27

पूर्व राष्ट्रपति ने दिया अपना वोट

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मतदान किया. उन्होंने दिल्ली की कामराज लेन के एनपी प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-12 14:35:05

अभिताभ कांत ने डाला वोट

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-12 13:56:23

दिल्ली में वोट देने के बाद बुजुर्ग महिला की तस्वीर

lok sabha elections sixth phase etv bharat
अपना वोट चिन्ह दिखाती बुजुर्ग महिला. (@PIB_India)

2019-05-12 13:41:47

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sixth phase etv bharat
चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए आंकड़े

दिल्ली- 32.71%
बिहार- 35.22%
हरियाणा- 38.68%
मध्यप्रदेश- 42.08%
उत्तरप्रदेश- 34.30%
पश्चिम बंगाल- 55.58%
झारखंड- 47.16%

कुल मतदान प्रतिशत- 39.48%

2019-05-12 13:20:15

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने डाला वोट

  • Delhi votes today ...and so did CEC Sh Sunil Arora and ECs Sh Ashok Lavasa, Sh Sushil Chandra as also Sr DEC Sh Umesh Sinha, with their families at respective polling stations, in phase 6 of ongoing GeneralElections 2019 pic.twitter.com/KT6NthCOL3

    — Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2019-05-12 13:12:45

देश के दिल में 94 वर्षीय महिला ने किया अपना मतदान

2019-05-12 13:01:56

मतदान के दौरान प. बंगाल में लगातार हिंसा जारी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भी पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसा हो रही है. आपको बता दें, चुनाव के आज छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग की जा रही है. 
गौरतलब है कि बीते कुछ घंटो पहले ही बंगाल की पूर्व IPS ऑफिसर और घाटल सीट से भाजपा प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर TMC कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया. 
भारती ने आरोप लगाया कि TMC कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की है.
 

2019-05-12 12:47:38

वोट के बाद युवाओं ने ली सेल्फी

lok sabha elections sixth phase etv bharat
मतदान के बाद जोश से भरे युवा. (सौ. @PIB_India)

2019-05-12 12:47:26

इनके जज्बे को सलाम

lok sabha elections sixth phase etv bharat
बुजुर्ग महिला को पोलिंग बूथ तक ले जाता व्यक्ति. (सौ. @PIB_India)

2019-05-12 12:29:43

माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने मतदान केंद्र पहुंचकर पर अपना वोट डाला.

2019-05-12 12:20:04

11:30 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 24.80%

lok sabha elections sixth phase etv bharat
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े.

2019-05-12 12:09:34

बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षाकर्मी

सुरक्षाकर्मियों ने निभाया अपना फर्ज. (सौ. @airnewsalerts)

2019-05-12 12:09:05

वोट देने के बाद शीला संग नजर आईं सोनिया

lok sabha elections sixth phase etv bharat
पूर्व CM शीला दीक्षित और UPA चीफ सोनिया गांधी

2019-05-12 11:48:30

पति संग प्रियंका गांधी ने किया अपना मतदान

2019-05-12 11:42:50

वोट डालने के बाद राहुल

lok sabha elections sixth phase etv bharat
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

2019-05-12 11:33:08

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

झारखंड- 31.28%
हरियाणा- 21.01%
बिहार- 20.70%
मध्यप्रदेश- 26.40%
उत्तरप्रदेश- 21.57%
पश्चिम बंगाल- 37.56%
दिल्ली- 15.95%
 

2019-05-12 11:26:17

परिवार संग वोट डालने पहुंचे कपिल देव

दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव वोट डालने पहुंचे हैं. कपिल अपनी पत्नी रोमी और बेटी रिया के साथ डीपीएस मथुरा रोड के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.
 

2019-05-12 11:21:52

111 वर्षीय बचन सिंह ने डाला वोट

दिल्ली के 111 वर्षीय सबसे वरिष्ठ मतदाता बचन सिंह ने अपना वोट डाला. उन्होंने संत गढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
 

2019-05-12 11:16:21

मतदान करने पहुंची सोनिया गांधी

2019-05-12 11:07:09

बिहार में खास 'दिव्यांग मतदाता सहायता रथ'

  • Accessible Elections♿: Polling booths have special arrangements for persons with disabilities.
    ✔Ramp & wheel chair
    ✔EVM with Braille
    ✔Special volunteers
    ✔Transport facility

    📸: In Purvi Champaran,Bihar special carriages are plying to ferry divyang voters.#Report:Dharmendra pic.twitter.com/2V39FvOMnp

    — All India Radio News (@airnewsalerts) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में दिव्यांगों के लिए वोट डालने के खास इंतजाम किये गए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास 'दिव्यांग मतदाता सहायता रथ' का इंतजाम किया गया है.

2019-05-12 11:02:47

दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी ने डाला वोट

2019-05-12 10:47:26

दिल्ली CM केजरीवाल ने किया अपना मतदान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट दिया. 
 

2019-05-12 10:46:51

विदेश मंत्री ने दिया वोट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपना मतदान किया. उन्होंने दिल्ली के एक मतदान क्रेंद पहुंचकर वोट डाला.
 

2019-05-12 10:27:13

मतदान के बाद बोले राहुल

  • Congress President Rahul Gandhi after casting his vote: The election was fought on key issues including demonetization, farmer problems, Gabbar Singh Tax and corruption in #Rafale. Narendra Modi used hatred in the campaign and we used love and I am confident love will win pic.twitter.com/gE1BgvQzPc

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव नोटबंदी, किसान समस्याओं, गब्बर सिंह टैक्स (GST) और राफेल में हुए भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर लड़ा था.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान में नफरत का इस्तेमाल किया और हमने प्यार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्यार जीतेगा.
 

2019-05-12 10:22:30

'आप' आतिशी ने दिया वोट

  • AAP Candidate from East Delhi, Atishi after casting her vote at a polling booth in Kamla Nehru Govt Sarvodaya Vidyalaya in Jangpura. She is up against BJP's Gautam Gambhir and Congress's Arvinder Singh Lovely pic.twitter.com/eMJD9NmCqH

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वी दिल्ली की AAP कैंडिडेट आतिशी ने अपना वोट डाला. बता दें, वह आतिशी भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर और कांग्रेस उम्मीदवार रविंदर सिंह लवली के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
 

2019-05-12 10:16:22

वोट डालने पहुंचे राहुल

  • Delhi: Congress President Rahul Gandhi arrives to cast his vote at a polling booth in NP Senior Secondary School in Aurangzeb Lane. pic.twitter.com/KH6ngS7GqF

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. दिल्ली के औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने के लिए राहुल पहुंचे हैं.
 

2019-05-12 10:05:01

महागठबंधन उम्मीदवार से उलझ पड़ीं मेनका गांधी

मेनका गांधी और सोनू सिंह के बीच हुई बहसबाजी

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और महागठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह के बीच बहसबाजी हो गई. गांधी का आरोप है कि सोनू सिंह के समर्थक मतदाताओं को धमका रहे थे.
 

2019-05-12 09:33:58

दिल्ली में वोट डालने पहुंचे दिव्यांग मतदाता

2019-05-12 09:23:00

मतदान करते हुए शीला दीक्षित

2019-05-12 09:19:54

हरियाणा CM ने किया मतदान

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 
 

2019-05-12 09:17:28

राष्ट्रपति ने किया अपना मतदान

2019-05-12 09:15:24

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

दिल्ली- 7.78%
झारखंड- 15.36%
मध्यप्रदेश- 12.13%
बिहार- 9.03%
हरियाणा- 3.74%
उत्तरप्रदेश- 9.37%
पश्चिम बंगाल- 16.68%

2019-05-12 09:13:19

फर्स्ट टाइम वोटर ने साझा किया अपना अनुभव


 

2019-05-12 08:58:12

8 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 4.08%
 

2019-05-12 08:50:20

पूर्व CM ने किया मतदान

दिल्ली की पूर्व CM और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने मतदान किया. उन्होंने निजामुद्दीन (पूर्व) के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-12 08:28:09

वोट डालने की लगी कतार

2019-05-12 08:25:06

UP के मंत्री पहुंचे वोट डालने

उत्तरप्रदेश मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया.
 

2019-05-12 08:09:11

90 वर्षीय महिला ने दिया अपना वोट

मध्यप्रदेश के सागर में 90 वर्षीय महिला ने सर्वप्रथम वोट डाला.

2019-05-12 07:56:24

गौतम गंभीर ने किया अपना मतदान

पूर्वी दिल्ली के भाजपा कैंडिडेट गौतम गंभीर ने अपना वोट डाला. आपकों बता दें, गंभीर AAP उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ चुनावी जंग में हैं.
 

2019-05-12 07:45:17

कोहली ने डाला अपना वोट

मतदान करने पहुंचे विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वोट डाला. उन्होंने हरियाणा में गुरुग्राम के एक पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया.
 

2019-05-12 07:40:14

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण से संबंधित जानकारी

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

2019-05-12 07:40:09

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

2019-05-12 07:34:48

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया मतदान

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपना वोट डाला. बता दें, भोपाल में प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं.
 

2019-05-12 07:23:38

मतदान शुरू

2019-05-12 07:21:41

प्रधानमंत्री ने की युवाओं से वोट की अपील

  • Yet another phase of the 2019 Lok Sabha elections is here!

    Urging all those whose constituencies are polling in today’s sixth phase to go out and vote. I hope youngsters are voting in record numbers. After all, their participation makes the polls even more special.

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील की. 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान में युवाओं की भागीदारी चुनावों को और भी खास बनाती है.
 

2019-05-12 07:17:14

lok sabha elections sixth phase etv bharat
मतदान से संबंधित जानकारी. (@DDNewsLive)

2019-05-12 07:13:08

पश्चिम बंगाल में दो BJP कार्यकर्ताओं को गोली मारी

  • West Bengal: Two BJP workers Ananta Guchait & Ranjit Maity shot at last night in Bhagabanpur, East Medinipur. Both the injured admitted to hospital. More details awaited.

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव छठे चरण के मतदान के ठिक एक रात पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई.
घायलों का नाम अनंत गुचैत और रंजीत मैती बताया जा रहा है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
 

2019-05-12 06:57:43

लोकसभा चुनाव 2019 छठे चरण का मतदान आज

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2019 के छठे चरण में भारत के 7 राज्यों में 59 सीटों के लिए मई 12 को चुनाव होने जा रहा है.

छठे चरण में दिल्ली के 7 सीटों चाँदनी चौक, नर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली,नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली पर चुनाव हो रहा है. ध्यान देने की बात है कि 2014 में भाजपा ने 7 सीट पर जीत दर्ज की थी.

छठे चरण में हरियाणा के कुल 10 सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, कर्नाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी–महेन्द्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद में चुनाव हो रहा है.

झारखंड के छठे चरण के 4 सीटों सिंघभूम, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह में चुनाव हो रहा है. पूर्व भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद कांग्रेस के टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ रहे हैं.

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां छठे चरण के 8 सीटों मोरेना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ पर चुनाव हो रहा है. यहां से 2014 के चुनाव में भाजपा ने 7 और कांग्रेस ने 1 सीट जीता था. 
प्रमुख उम्मीदवारों में भोपाल से भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं जबकि गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

2019-05-12 22:57:45

गिरिराज को कारण बताओ नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

notice to giriraj singh
गिरिराज को नोटिस की सूचना

चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

ये नोटिस गिरिराज के गत 24 अप्रैल को बिहार के बेगुसराय में दिए गए भाषण पर जारी किया गया है. उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताया जा रहा है.

2019-05-12 21:13:54

रात आठ बजे तक बंगाल रहा सबसे आगे, UP सबसे पीछे

voting in sixth phase of lok sabha election
रात आठ बजे तक के मतदान प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में सबसे कम मत प्रतिशत दर्ज किया गया. तीसरे स्थान पर नई दिल्ली रही जहां  58.17 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत

  • बिहार 59.29
  • हरियाणा 65.51
  • मध्यप्रदेश 62.22
  • उत्तर प्रदेश 54.24
  • झारखंड 64.50
  • पश्चिम बंगाल 80.16

सातवें और अंतिम चरण में आगामी 19 मई को मतदान कराए जाएंगे. इस दौरान भी सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी.

पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, सीटों के अलावा हिमाचल की 4 सीटों पर भी वोटिंग कराई जाएगी.

सातवें चरण में पंजाब की 13, और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर भी मतदान होगा.

2019-05-12 19:06:53

शाम सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है

अधिकारियों ने बताया कि छह चरणों के बाद अब तक कुल 483 संसदीय सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. लोकसभा चुनाव-2019 के छह चरणों में अब तक ओवरऑल 67.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

पांचवें चरण तक के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 22.9 करोड़ महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

निर्वाचन अधिकारी संदीप सक्सेना ने बताया कि छठे चरण में 118544 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

  • 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए एक नया एप विकसित किया गया है.
  • इससे पहले 2014 में छठे चरण तक 66.07 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2019-05-12 17:34:49

शाम पांच बजे तक ओवरऑल 58.84 फीसदी मतदान

voter turnout upto 5 pm
शाम पांच बजे तक के मतदान प्रतिशत

राज्यवार मतदान प्रतिशत में उत्तर प्रदेश सबसे पीछे रहा. शाम पांच बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक UP में 50.47 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत पर एक नजर:

  • पश्चिम बंगाल 78.72
  • दिल्ली 53.02
  • हरियाणा 61.52
  • बिहार 55.04 फीसदी
  • झारखंड 62.54 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश 59.73

2019-05-12 16:50:21

शाम चार बजे तक ओवर ऑल 51.02 फीसदी वोटिंग

voting till 4 pm in sixth phase
शाम चार बजे तक के मतदान प्रतिशत की सूचना

छठे चरण में आज 59 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. एक नजर शाम 4 बजे तक सात राज्यों के मतदान प्रतिशत पर

  • पश्चिम बंगाल 70.51
  • दिल्ली 45.24
  • हरियाणा 51.86
  • उत्तर प्रदेश 43.26
  • बिहार 44.40 फीसदी
  • झारखंड 58.08 प्रतिशत
  • मध्य प्रदेश 52.78

ये भी पढ़ें: ममता ने केन्द्रीय सुरक्षाबलों को BJP का कार्यकर्ता बताया, नकवी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

इससे पहले बंगाल में आज हिंसक घटनाओं की भी सूचना मिली. बीजेपी और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी TMC आमने सामने आ गए हैं. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

2019-05-12 16:44:40

मतदान करने परिवार के साथ पहुंचे एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ

bs dhanoa after voting in delhi
मतदान करने के बाद बीएस धनोआ

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मताधिकार का इस्तेमाल किया. धनोआ ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ निर्माण भवन मतदान केंद्र में मतदान किया.

2019-05-12 16:43:25

उपराष्ट्रपति ने पत्नी के साथ डाला वोट

venkaiah naidu after voting
मतदान करने के बाद पत्नी के साथ वेंकैया नायडू

अपनी पत्नी ऊषा के साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों ने निर्माण भवन मतदान केंद्र पर अपने वोट डाले.

2019-05-12 16:32:58

बंगाल में केंद्रीय बलों के नाम पर BJP-RSS के लोग भेजे जा रहे हैं, ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों को तैनात करने के नाम पर राज्य में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है.

2019-05-12 16:28:35

भोपाल में मतदान नहीं कर सके दिग्विजय सिंह, राजगढ़ जाने का कर रहे प्रयास

digvijay singh on voting
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज भोपाल संसदीय सीट से मतदान नहीं कर सके. वे राजगढ़ संसदीय सीट से मतदान कर सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने कहा कि मैं देखूंगा, मैं राजगढ़ पहुंचने का प्रयास करूंगा.

जानकारी के मुताबिक भोपास संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट के मतदाता नहीं हैं. ऐसे में वे स्वयं के लिए इस सीट से वोट नहीं दे पाएंगे.

इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
 

2019-05-12 15:59:53

दोपहर तीन बजे तक बंगाल में 70.31 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं के बावजूद मतदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है. बंगाल की आठ सीटों पर ओवर ऑल 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.

2019-05-12 15:07:51

EC ने जारी किया भारती घोष के खिलाफ FIR का आदेश

2019-05-12 14:58:55

दिल्ली के सबसे वरिष्ठ मतदाता- बच्चन सिंह

lok sabha elections sixth phase etv bharat
111 वर्षीय बचन सिंह ने डाला वोट. (@airnewsalerts)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे वरिष्ठ मतदाता बच्चन सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बच्चन सिंह 111 वर्ष के हैं. 

2019-05-12 14:49:27

पूर्व राष्ट्रपति ने दिया अपना वोट

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मतदान किया. उन्होंने दिल्ली की कामराज लेन के एनपी प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-12 14:35:05

अभिताभ कांत ने डाला वोट

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-12 13:56:23

दिल्ली में वोट देने के बाद बुजुर्ग महिला की तस्वीर

lok sabha elections sixth phase etv bharat
अपना वोट चिन्ह दिखाती बुजुर्ग महिला. (@PIB_India)

2019-05-12 13:41:47

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sixth phase etv bharat
चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए आंकड़े

दिल्ली- 32.71%
बिहार- 35.22%
हरियाणा- 38.68%
मध्यप्रदेश- 42.08%
उत्तरप्रदेश- 34.30%
पश्चिम बंगाल- 55.58%
झारखंड- 47.16%

कुल मतदान प्रतिशत- 39.48%

2019-05-12 13:20:15

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने डाला वोट

  • Delhi votes today ...and so did CEC Sh Sunil Arora and ECs Sh Ashok Lavasa, Sh Sushil Chandra as also Sr DEC Sh Umesh Sinha, with their families at respective polling stations, in phase 6 of ongoing GeneralElections 2019 pic.twitter.com/KT6NthCOL3

    — Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2019-05-12 13:12:45

देश के दिल में 94 वर्षीय महिला ने किया अपना मतदान

2019-05-12 13:01:56

मतदान के दौरान प. बंगाल में लगातार हिंसा जारी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान भी पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसा हो रही है. आपको बता दें, चुनाव के आज छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर वोटिंग की जा रही है. 
गौरतलब है कि बीते कुछ घंटो पहले ही बंगाल की पूर्व IPS ऑफिसर और घाटल सीट से भाजपा प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर TMC कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया. 
भारती ने आरोप लगाया कि TMC कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदतमीजी की है.
 

2019-05-12 12:47:38

वोट के बाद युवाओं ने ली सेल्फी

lok sabha elections sixth phase etv bharat
मतदान के बाद जोश से भरे युवा. (सौ. @PIB_India)

2019-05-12 12:47:26

इनके जज्बे को सलाम

lok sabha elections sixth phase etv bharat
बुजुर्ग महिला को पोलिंग बूथ तक ले जाता व्यक्ति. (सौ. @PIB_India)

2019-05-12 12:29:43

माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात ने मतदान केंद्र पहुंचकर पर अपना वोट डाला.

2019-05-12 12:20:04

11:30 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 24.80%

lok sabha elections sixth phase etv bharat
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े.

2019-05-12 12:09:34

बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षाकर्मी

सुरक्षाकर्मियों ने निभाया अपना फर्ज. (सौ. @airnewsalerts)

2019-05-12 12:09:05

वोट देने के बाद शीला संग नजर आईं सोनिया

lok sabha elections sixth phase etv bharat
पूर्व CM शीला दीक्षित और UPA चीफ सोनिया गांधी

2019-05-12 11:48:30

पति संग प्रियंका गांधी ने किया अपना मतदान

2019-05-12 11:42:50

वोट डालने के बाद राहुल

lok sabha elections sixth phase etv bharat
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

2019-05-12 11:33:08

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

झारखंड- 31.28%
हरियाणा- 21.01%
बिहार- 20.70%
मध्यप्रदेश- 26.40%
उत्तरप्रदेश- 21.57%
पश्चिम बंगाल- 37.56%
दिल्ली- 15.95%
 

2019-05-12 11:26:17

परिवार संग वोट डालने पहुंचे कपिल देव

दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव वोट डालने पहुंचे हैं. कपिल अपनी पत्नी रोमी और बेटी रिया के साथ डीपीएस मथुरा रोड के मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे.
 

2019-05-12 11:21:52

111 वर्षीय बचन सिंह ने डाला वोट

दिल्ली के 111 वर्षीय सबसे वरिष्ठ मतदाता बचन सिंह ने अपना वोट डाला. उन्होंने संत गढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया.
 

2019-05-12 11:16:21

मतदान करने पहुंची सोनिया गांधी

2019-05-12 11:07:09

बिहार में खास 'दिव्यांग मतदाता सहायता रथ'

  • Accessible Elections♿: Polling booths have special arrangements for persons with disabilities.
    ✔Ramp & wheel chair
    ✔EVM with Braille
    ✔Special volunteers
    ✔Transport facility

    📸: In Purvi Champaran,Bihar special carriages are plying to ferry divyang voters.#Report:Dharmendra pic.twitter.com/2V39FvOMnp

    — All India Radio News (@airnewsalerts) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में दिव्यांगों के लिए वोट डालने के खास इंतजाम किये गए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास 'दिव्यांग मतदाता सहायता रथ' का इंतजाम किया गया है.

2019-05-12 11:02:47

दिल्ली BJP चीफ मनोज तिवारी ने डाला वोट

2019-05-12 10:47:26

दिल्ली CM केजरीवाल ने किया अपना मतदान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट दिया. 
 

2019-05-12 10:46:51

विदेश मंत्री ने दिया वोट

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपना मतदान किया. उन्होंने दिल्ली के एक मतदान क्रेंद पहुंचकर वोट डाला.
 

2019-05-12 10:27:13

मतदान के बाद बोले राहुल

  • Congress President Rahul Gandhi after casting his vote: The election was fought on key issues including demonetization, farmer problems, Gabbar Singh Tax and corruption in #Rafale. Narendra Modi used hatred in the campaign and we used love and I am confident love will win pic.twitter.com/gE1BgvQzPc

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट डालने के बाद कहा कि चुनाव नोटबंदी, किसान समस्याओं, गब्बर सिंह टैक्स (GST) और राफेल में हुए भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर लड़ा था.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान में नफरत का इस्तेमाल किया और हमने प्यार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्यार जीतेगा.
 

2019-05-12 10:22:30

'आप' आतिशी ने दिया वोट

  • AAP Candidate from East Delhi, Atishi after casting her vote at a polling booth in Kamla Nehru Govt Sarvodaya Vidyalaya in Jangpura. She is up against BJP's Gautam Gambhir and Congress's Arvinder Singh Lovely pic.twitter.com/eMJD9NmCqH

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वी दिल्ली की AAP कैंडिडेट आतिशी ने अपना वोट डाला. बता दें, वह आतिशी भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर और कांग्रेस उम्मीदवार रविंदर सिंह लवली के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
 

2019-05-12 10:16:22

वोट डालने पहुंचे राहुल

  • Delhi: Congress President Rahul Gandhi arrives to cast his vote at a polling booth in NP Senior Secondary School in Aurangzeb Lane. pic.twitter.com/KH6ngS7GqF

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. दिल्ली के औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने के लिए राहुल पहुंचे हैं.
 

2019-05-12 10:05:01

महागठबंधन उम्मीदवार से उलझ पड़ीं मेनका गांधी

मेनका गांधी और सोनू सिंह के बीच हुई बहसबाजी

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और महागठबंधन के उम्मीदवार सोनू सिंह के बीच बहसबाजी हो गई. गांधी का आरोप है कि सोनू सिंह के समर्थक मतदाताओं को धमका रहे थे.
 

2019-05-12 09:33:58

दिल्ली में वोट डालने पहुंचे दिव्यांग मतदाता

2019-05-12 09:23:00

मतदान करते हुए शीला दीक्षित

2019-05-12 09:19:54

हरियाणा CM ने किया मतदान

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 
 

2019-05-12 09:17:28

राष्ट्रपति ने किया अपना मतदान

2019-05-12 09:15:24

9 बजे तक मतदान प्रतिशत

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

दिल्ली- 7.78%
झारखंड- 15.36%
मध्यप्रदेश- 12.13%
बिहार- 9.03%
हरियाणा- 3.74%
उत्तरप्रदेश- 9.37%
पश्चिम बंगाल- 16.68%

2019-05-12 09:13:19

फर्स्ट टाइम वोटर ने साझा किया अपना अनुभव


 

2019-05-12 08:58:12

8 बजे तक मतदान प्रतिशत

बिहार- 4.08%
 

2019-05-12 08:50:20

पूर्व CM ने किया मतदान

दिल्ली की पूर्व CM और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने मतदान किया. उन्होंने निजामुद्दीन (पूर्व) के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
 

2019-05-12 08:28:09

वोट डालने की लगी कतार

2019-05-12 08:25:06

UP के मंत्री पहुंचे वोट डालने

उत्तरप्रदेश मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया.
 

2019-05-12 08:09:11

90 वर्षीय महिला ने दिया अपना वोट

मध्यप्रदेश के सागर में 90 वर्षीय महिला ने सर्वप्रथम वोट डाला.

2019-05-12 07:56:24

गौतम गंभीर ने किया अपना मतदान

पूर्वी दिल्ली के भाजपा कैंडिडेट गौतम गंभीर ने अपना वोट डाला. आपकों बता दें, गंभीर AAP उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ चुनावी जंग में हैं.
 

2019-05-12 07:45:17

कोहली ने डाला अपना वोट

मतदान करने पहुंचे विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वोट डाला. उन्होंने हरियाणा में गुरुग्राम के एक पोलिंग बूथ पर अपना मतदान किया.
 

2019-05-12 07:40:14

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण से संबंधित जानकारी

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

2019-05-12 07:40:09

lok sabha elections sixth phase etv bharat
PIB द्वारा जारी किये गए आंकड़े

2019-05-12 07:34:48

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने किया मतदान

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपना वोट डाला. बता दें, भोपाल में प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं.
 

2019-05-12 07:23:38

मतदान शुरू

2019-05-12 07:21:41

प्रधानमंत्री ने की युवाओं से वोट की अपील

  • Yet another phase of the 2019 Lok Sabha elections is here!

    Urging all those whose constituencies are polling in today’s sixth phase to go out and vote. I hope youngsters are voting in record numbers. After all, their participation makes the polls even more special.

    — Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील की. 
प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान में युवाओं की भागीदारी चुनावों को और भी खास बनाती है.
 

2019-05-12 07:17:14

lok sabha elections sixth phase etv bharat
मतदान से संबंधित जानकारी. (@DDNewsLive)

2019-05-12 07:13:08

पश्चिम बंगाल में दो BJP कार्यकर्ताओं को गोली मारी

  • West Bengal: Two BJP workers Ananta Guchait & Ranjit Maity shot at last night in Bhagabanpur, East Medinipur. Both the injured admitted to hospital. More details awaited.

    — ANI (@ANI) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव छठे चरण के मतदान के ठिक एक रात पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई.
घायलों का नाम अनंत गुचैत और रंजीत मैती बताया जा रहा है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
 

2019-05-12 06:57:43

लोकसभा चुनाव 2019 छठे चरण का मतदान आज

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव 2019 के छठे चरण में भारत के 7 राज्यों में 59 सीटों के लिए मई 12 को चुनाव होने जा रहा है.

छठे चरण में दिल्ली के 7 सीटों चाँदनी चौक, नर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली,नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली पर चुनाव हो रहा है. ध्यान देने की बात है कि 2014 में भाजपा ने 7 सीट पर जीत दर्ज की थी.

छठे चरण में हरियाणा के कुल 10 सीटों अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, कर्नाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी–महेन्द्रगढ़, गुड़गांव और फ़रीदाबाद में चुनाव हो रहा है.

झारखंड के छठे चरण के 4 सीटों सिंघभूम, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह में चुनाव हो रहा है. पूर्व भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद कांग्रेस के टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ रहे हैं.

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां छठे चरण के 8 सीटों मोरेना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ पर चुनाव हो रहा है. यहां से 2014 के चुनाव में भाजपा ने 7 और कांग्रेस ने 1 सीट जीता था. 
प्रमुख उम्मीदवारों में भोपाल से भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं जबकि गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.