नई दिल्ली: उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम(Uttam Nagar police station) ने हत्या के प्रयास(attempt to murder) के दो अलग-अलग मामलों में वांटेड बदमाश(wanted crooks) को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नीरज के रूप में हुई है. आरोपी के पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल(sophisticated pistol) और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
15 जून को हुई इस गिरफ्तारी की आज जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी(Additional DCP Shankar Choudhary) ने बताया की अब तक बच रहे इस बदमाश को एसीपी अनिल दुरेजा की देखरेख में एसएचओ रामकिशोर की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले से हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगा शिव विहार नाला के पास से हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर : 21 मामलों में शामिल सेंधमार पुलिस के हत्थे चढ़ा
आरोपी ने नवंबर 2020 में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमे पीड़ित को गोली लगी थी. उसके बाद एक और भी हत्या के प्रयास के मामले में यह वांटेड था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.