नई दिल्ली : पश्चिमी जिले से एक शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया (Vicious criminal arrested) है. डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को हरि नगर थाने के एसएचओ के निर्देशन में हरि नगर चौकी के इंचार्ज एसआई सचिन, हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल प्रदीप इलाके में पिकेट लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी पुलिस टीम की नजर स्कूटी सवार युवक पर पड़ी जो पुलिस पिकेट देखकर रुक गया और यू टर्न लेकर भागने लगा.
दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा : मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने यह देखकर सतर्कता दिखाते हुए उसका पीछा किया और हरि नगर स्वर्ग आश्रम से तिहार गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर करीब 2 किलोमीटर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी चोरी की निकली. आरोपी ने स्कूटी राजौरी गार्डन थाना इलाके से चुराई थी. स्कूटी की तलाशी लेने के दौरान उसमें रखा 3 मोबाइल फोन भी पुलिस टीम ने बरामद किया जो चोरी के निकले. उसने इन्हें हरि नगर इलाके से चुराया गया था. आरोपी की पहचान तिहार गांव के रहने वाले 22 वर्षीय शमी अहमद के रूप में हुई. वह हरि नगर थाना इलाके का बीसी है.
ये भी पढ़ें : - गैंगस्टर और आतंकवादी सांठगांठ मामला: एनआईए ने कई राज्यों में की छापेमारी
पहले घरों में करता था चोरी : शमी अहमद पर चोरी का मामला पहले से भी दर्ज है. ये स्कूटी और मोबाइल फोन चोरी करने के अलावा घरों में भी चोरियां करता था. पुलिस टीम को इसके कब्जे से दो स्टील के नल तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी मिली है. आरोपी को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. सर्दी बढ़ने के साथ-साथ घरों में चोरी की वारदातों में भी बढ़ोतरी हुई है.वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश के बाद इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सड़कों पर पिकेट लगाकर चेकिंग भी बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें : - पंजाब: सीमा पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया