नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से बाहर से गांजा लाना और नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने का काम करने वाले एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने गांजा बरामद करने के साथ वह मोटरसाइकिल भी बरामद किया है, जिससे वह गांजा सप्लाई करने का काम करता है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. वहीं उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें:- PFI सदस्य रउफ शरीफ को पांच दिन की रिमांड पर लेकर नोएडा रवाना हुई STF
शातिर गांजा तस्कर आया पुलिस के हाथ
थाना बिसरख द्वारा अभियुक्त सद्दाम पुत्र साबिर निवासी ग्राम पिलकपुर गुमानी थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद वर्तमान निवासी गुलशन बैलीना सोसायटी की झुग्गी झौपड़ी ग्राम रोजा याकूबपुर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को सरकारी टयूबैल से आगे निर्माणाधीन गोल शिव मन्दिर के पास 6 परसैन्ट की तरफ समय 1 किलोग्राम 100 ग्राम और एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन डीएल 1 एस यू 3250 के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
यह भी पढ़ें:- नोएडा: रेल रोको आंदोलन, दनकौर स्टेशन पर तैनात पुलिसबल
दिल्ली एनसीआर के आस पास के इलाकों में हो रहा था गांजा तस्करी का धंधा
गांजे और बाइक के साथ गिरफ्तार युवक के सम्बन्धमे ज्यादा जानकारी देते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि गांजा तस्कर जोकि दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के इलाकों में गांजा तस्करी का धंधा करता है. चैकिंग के दौरान बिसरख पुलिस ने इसे निर्माणाधीन शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया था. इसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा सहित एक बाइक बरामद की है. इन के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.