ETV Bharat / crime

IGI एयरपोर्ट: 68 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ युगांडा के नागरिक दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:20 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कस्टम की टीम ने युगांडा के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से टीम ने तकरीबन 68 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है.

Air Customs team deployed at IGI Airport nab two Ugandan civilians
हेरोइन के साथ दो युगांडा नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम ने दो युगांडा के नागरिक को पकड़ा है. दोनों अपने साथ 9.8 किलोग्राम हेरोइन तस्करी कर दिल्ली लेकर पहुंचे थे. जिसे इन्होंने अपने बैगेज में बने गुप्त पॉकेट्स में काले रंग के सील प्लास्टिक के 51 पाउच में छिपा रखा था. दोनों आरोपी के खिलाफ कस्टम व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

68 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ युगांडा के नागरिक दो गिरफ्तार
दोहा होते हुए आए थे दिल्लीकस्टम अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी कतार एयरलाइन से इंटेबेबे से दोहा हुए हुए दिल्ली पहुंचे थे. आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद तैनात कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने इन्हें संदिग्ध पाया. इसके बाद इनकी जांच की गई, जिसमें इनके पास कुछ नहीं मिला. लेकिन जब इनके बैगेज की जांच की गई, तो बैग में बने गुप्त पॉकेट्स में काले प्लास्टिक के 51 पाउच मिले.

ये भी पढ़ें:-1000 किलो हेरोइन का नशा रोजाना करते हैं भारतीय, देखिए रिपोर्ट

जिसमे पाउडर भरे हुए थे, जांच करने पर पता चला कि वह हेरोइन है, जिसकी कीमत 68 करोड़ रुपये है. अधिकारी के अनुसार देश में पहली बार इतनी भारी मात्रा में कस्टम की टीम ने हेरोइन जब्त की है.

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम ने दो युगांडा के नागरिक को पकड़ा है. दोनों अपने साथ 9.8 किलोग्राम हेरोइन तस्करी कर दिल्ली लेकर पहुंचे थे. जिसे इन्होंने अपने बैगेज में बने गुप्त पॉकेट्स में काले रंग के सील प्लास्टिक के 51 पाउच में छिपा रखा था. दोनों आरोपी के खिलाफ कस्टम व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

68 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ युगांडा के नागरिक दो गिरफ्तार
दोहा होते हुए आए थे दिल्लीकस्टम अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी कतार एयरलाइन से इंटेबेबे से दोहा हुए हुए दिल्ली पहुंचे थे. आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद तैनात कस्टम इंटेलिजेंस की टीम ने इन्हें संदिग्ध पाया. इसके बाद इनकी जांच की गई, जिसमें इनके पास कुछ नहीं मिला. लेकिन जब इनके बैगेज की जांच की गई, तो बैग में बने गुप्त पॉकेट्स में काले प्लास्टिक के 51 पाउच मिले.

ये भी पढ़ें:-1000 किलो हेरोइन का नशा रोजाना करते हैं भारतीय, देखिए रिपोर्ट

जिसमे पाउडर भरे हुए थे, जांच करने पर पता चला कि वह हेरोइन है, जिसकी कीमत 68 करोड़ रुपये है. अधिकारी के अनुसार देश में पहली बार इतनी भारी मात्रा में कस्टम की टीम ने हेरोइन जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.