ETV Bharat / crime

गाजियाबादः 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद, दो गिरफ्तार - गाजियाबाद में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी पकड़े गये हैं. इनके पास से 101 ऑक्सीजन सिलेंडर पुलिस ने बरामद किये हैं.

accused
आरोपी
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 6:52 AM IST

Updated : May 17, 2021, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः ऑक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. इनके पास से 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं. इसके लिये कोतवाली घंटाघर, नंदग्राम थाना पुलिसऔर एसएसपी की स्पेशल टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पकड़े गए दो आरोपी शहर कोतवाली इलाके के बताए जा रहे हैं. आपदा में ऑक्सीजन और उसके सिलेंडर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए दोनों कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे.

ऑक्सीजन की कालाबाजारी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए हिंडन विहार इलाके में छापेमारी की गई. इसके अलावा कैला भट्टा इलाके में भी छापेमारी की गई. यहां से टोटल 101 सिलेंडर बरामद हुए. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ेंःताकि जरूरतमंदों को मिल सके ऑक्सीजन, इसलिए 22 साल के रोमान ने बंद कर दिया स्टील प्लांट

मिली जानकारी के अनुसार, हिंडन विहार 30 फुटा रोड में करीब 77 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर और केला भट्टा इलाके में 25 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर दबिश देकर बरामद किए गए. कोरोना काल में हुई ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अकील सैफी और जावेद मलिक नाम के दो आरोपी कालाबाजारी का काम कर रहे थे. सिलेंडर को जमा करके रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों को महंगा रेट बताया जा रहा था. अभियुक्तों पर अन्य धाराओं समेत महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

लोगों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

इन दिनों लगातार देखा जा रहा है कि लोग जगह-जगह ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. वहीं, कालाबाजारी करने वाले आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. स्थानीय पुलिस के लिए ऐसे कालाबाजारी करने वालों को पकड़ना बड़ी चुनौती है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः ऑक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. इनके पास से 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं. इसके लिये कोतवाली घंटाघर, नंदग्राम थाना पुलिसऔर एसएसपी की स्पेशल टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पकड़े गए दो आरोपी शहर कोतवाली इलाके के बताए जा रहे हैं. आपदा में ऑक्सीजन और उसके सिलेंडर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए दोनों कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे.

ऑक्सीजन की कालाबाजारी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए हिंडन विहार इलाके में छापेमारी की गई. इसके अलावा कैला भट्टा इलाके में भी छापेमारी की गई. यहां से टोटल 101 सिलेंडर बरामद हुए. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ेंःताकि जरूरतमंदों को मिल सके ऑक्सीजन, इसलिए 22 साल के रोमान ने बंद कर दिया स्टील प्लांट

मिली जानकारी के अनुसार, हिंडन विहार 30 फुटा रोड में करीब 77 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर और केला भट्टा इलाके में 25 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर दबिश देकर बरामद किए गए. कोरोना काल में हुई ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अकील सैफी और जावेद मलिक नाम के दो आरोपी कालाबाजारी का काम कर रहे थे. सिलेंडर को जमा करके रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों को महंगा रेट बताया जा रहा था. अभियुक्तों पर अन्य धाराओं समेत महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

लोगों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

इन दिनों लगातार देखा जा रहा है कि लोग जगह-जगह ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. वहीं, कालाबाजारी करने वाले आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. स्थानीय पुलिस के लिए ऐसे कालाबाजारी करने वालों को पकड़ना बड़ी चुनौती है.

Last Updated : May 17, 2021, 3:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.