ETV Bharat / crime

ओखलाः पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

दिल्ली के ओखला से गांजा तस्करी के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.

okhla hemp smuggler arrest
ओखला गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 2:45 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिला के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस टीम ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामकुमार, तुलसी और सोवरन के रूप में हुई हैं. रामकुमार और तुलसी पति-पत्नी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार और यूपी के रहने वाले हैं.

वीडियो रिपोर्ट

दक्षिण पूर्वी जिला के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 12 अप्रैल को बढ़ते ड्रग तस्करी के मामलों को देखते हुए एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी के देखरेख में एसएचओ संतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई प्रतीक सक्सेना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा में 50 पेटी शराब बरामद, पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही थी शराब

टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक संदिग्ध कार को आते हुए देखा. टीम ने कार को रोका और जांच करने पर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः-बाहरी दिल्ली में 40 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी राम कुमार ने बताया कि वह बिहार से गांजा लेकर आया था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मारुति स्विफ्ट कार, 17.5 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी राम कुमार और उसकी पत्नी तुलसी समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं. वहीं सोवरन औरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी जिला के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पुलिस टीम ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामकुमार, तुलसी और सोवरन के रूप में हुई हैं. रामकुमार और तुलसी पति-पत्नी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार और यूपी के रहने वाले हैं.

वीडियो रिपोर्ट

दक्षिण पूर्वी जिला के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 12 अप्रैल को बढ़ते ड्रग तस्करी के मामलों को देखते हुए एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी के देखरेख में एसएचओ संतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई प्रतीक सक्सेना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा में 50 पेटी शराब बरामद, पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही थी शराब

टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक संदिग्ध कार को आते हुए देखा. टीम ने कार को रोका और जांच करने पर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः-बाहरी दिल्ली में 40 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी राम कुमार ने बताया कि वह बिहार से गांजा लेकर आया था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मारुति स्विफ्ट कार, 17.5 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी राम कुमार और उसकी पत्नी तुलसी समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं. वहीं सोवरन औरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.