नई दिल्लीः ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी एक मेडिकल स्टोर चलाता है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित, विशु और मोहम्मद आजम के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से चार ऑक्सीजन सिलेंडर, दो ऑक्सीजन फ्लो मीटर और मोबाइल बरामद किये हैं. आरोपी 10 किलोग्राम के ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 35,000 रुपये और ऑक्सीजन फ्लो मीटर के लिए 7,000 रुपये वसूलते थे.
अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह के अनुसार, कोरोना संक्रमण के समय में ऑक्सीजन, दवा एवं अन्य सामान की कालाबाजारी को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी. इस दौरान हवलदार गौरव त्यागी को सूचना मिली कि पहाड़गंज इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं. पुलिस टीम ने 10 किलो के दो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए ग्राहक बनकर बातचीत की और 65,000 रुपये में सौदा अंकित नामक युवक से तय कर लिया. यह सिलेंडर आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास डिलीवरी देने की बात हुई. इस जानकारी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम ने पहाड़गंज इलाके में जाल बिछाया.
ये भी पढ़ेंःमुश्किल घड़ी में 19 उद्योगपतियों ने पहुंचाई ऑक्सीजन
ग्राहक बनकर पकड़ा पूरा गैंग
हवलदार गौरव त्यागी नकली ग्राहक बनकर अंकित के पास गया, जिसने उनसे 2 सिलेंडर के लिए 65,000 रुपये मांगे. आरके आश्रम के पास हवलदार गौरव ने उसे 5,000 रुपये एडवांस दिए. यह लेकर वह चला गया और कुछ देर बाद स्कूटी पर दो सिलेंडर लेकर लौटा. पुलिस टीम ने उसे मौके से पकड़ लिया. उसकी पहचान अंकित कुमार के रूप में की गई. टोकन मनी के रूप में लिए गए 5,000 रुपये भी, उसके पास से बरामद हो गए. इस बाबत मामला दर्ज कर, आगे की छानबीन शुरू की गई. उसने पुलिस को बताया कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर कमला मार्केट से विशु से लेकर आया है. अंकित की निशानदेही पर छापा मारकर पुलिस टीम ने विशु को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह मोहम्मद आजम से यह सिलेंडर लेकर आया था, जिसके बाद अजमेरी गेट से मोहम्मद आजम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो अन्य सिलेंडर और दो ऑक्सीजन फ्लो मीटर बरामद हुए.
सभी कमा रहे थे मुनाफा
गिरफ्तार किया गया अंकित इग्नू से एमए पढ़ा है. उसने अप्रैल में 25,000 रुपये का एक सिलेंडर विशु से खरीदा था. इसके बाद वह आगे उसे 35,000 रुपये में बेचता था. विशु मोहम्मद आजम के मेडिकल स्टोर पर जाता था. वह उससे सिलेंडर लेकर आगे अंकित को बेचता था. ऑक्सीजन सिलेंडर मोहम्मद आजम से 20,000 रुपये में, वह लेता था और आगे 25,000 रुपये में बेचता था. तीसरा आरोपी मोहम्मद आजम मेडिकल स्टोर चलाता है. ऑक्सीजन फ्लो मीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर का सामान, वह भागीरथ प्लेस मार्केट से लाता था और इन्हें जोड़कर आगे बेचता था.