ETV Bharat / crime

पटियाला से चोरी करने दिल्ली आए थे, दो गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने जनकपुरी वेस्ट एंड मॉल में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

thieves arrested by delhi police
दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: पुलिस ने जनकपुरी वेस्ट एंड मॉल में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी का अपराध करने के लिए दिल्ली की घटना पटियाला जाने की योजना बनाई. चोरों ने चोरी के दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिए पगड़ी पहनी थी. इनमें एक आरोपी फोटोग्राफर है.


पुलिस को 25 अगस्त को जब जनकपुरी के वेस्ट एंड मॉल के एक स्टूडियो में चोरी की घटना की शिकायत मिली तो पुलिस को अंदाजा नहीं था कि चोरी पंजाब से जुड़ी होगी. पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें एक गाड़ी में पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति पगड़ी पहना हुआ दिखाई दिया. जबकि अगली सीट पर बैठा व्यक्ति कैप और मास्क लगाया हुए था. जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस के सामने यह जानकारी सामने आई कि घटना वाले दिन दो व्यक्ति पंजाब के पटियाला से दिल्ली आए थे और उसी दिन चोरी कर पटियाला लौट आए थे.

इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने पटियाला में छापेमारी कर आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चोरी की घटना वाले दिन वह अपने दोस्त मोहित ग्रोवर के साथ बाइक से दिल्ली गया था और वह बाइक द्वारका मोर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर दी थी फिर वहां से कैब लेकर जनकपुरी के उस दुकान पर पहुंचा जहां उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसे इस दुकान के बारे में इंटरनेट से जानकारी मिली थी और चोरी की घटना से 1 दिन पहले दुकान पर आया था, उसने यह भी बताया कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए पगड़ी पहन रखी थी. इसके बाद पुलिस ने मोहित को भी गिरफ्तार किया. मोहित ने बताया कि अंकुश फोटोग्राफर है और पैसों के लालच में इन लोगों ने कैमरा चुरा लिया, पूछताछ में पता चला कि अंकुश पटियाला में ही काम करता है.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकुश और मोहित दोनों पटियाला के रहने वाले हैं और इनके पास से पुलिस ने सोनी का 2 कैमरा कैनन का एक कैमरा के साथ-साथ एक और कैमरे जबकि कई सारे लेंस और कैमरा चार्जर बरामद किया है.

नई दिल्ली: पुलिस ने जनकपुरी वेस्ट एंड मॉल में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी का अपराध करने के लिए दिल्ली की घटना पटियाला जाने की योजना बनाई. चोरों ने चोरी के दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिए पगड़ी पहनी थी. इनमें एक आरोपी फोटोग्राफर है.


पुलिस को 25 अगस्त को जब जनकपुरी के वेस्ट एंड मॉल के एक स्टूडियो में चोरी की घटना की शिकायत मिली तो पुलिस को अंदाजा नहीं था कि चोरी पंजाब से जुड़ी होगी. पुलिस टीम ने जांच शुरू की तो पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें एक गाड़ी में पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति पगड़ी पहना हुआ दिखाई दिया. जबकि अगली सीट पर बैठा व्यक्ति कैप और मास्क लगाया हुए था. जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस के सामने यह जानकारी सामने आई कि घटना वाले दिन दो व्यक्ति पंजाब के पटियाला से दिल्ली आए थे और उसी दिन चोरी कर पटियाला लौट आए थे.

इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने पटियाला में छापेमारी कर आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि चोरी की घटना वाले दिन वह अपने दोस्त मोहित ग्रोवर के साथ बाइक से दिल्ली गया था और वह बाइक द्वारका मोर मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर दी थी फिर वहां से कैब लेकर जनकपुरी के उस दुकान पर पहुंचा जहां उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसे इस दुकान के बारे में इंटरनेट से जानकारी मिली थी और चोरी की घटना से 1 दिन पहले दुकान पर आया था, उसने यह भी बताया कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए पगड़ी पहन रखी थी. इसके बाद पुलिस ने मोहित को भी गिरफ्तार किया. मोहित ने बताया कि अंकुश फोटोग्राफर है और पैसों के लालच में इन लोगों ने कैमरा चुरा लिया, पूछताछ में पता चला कि अंकुश पटियाला में ही काम करता है.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकुश और मोहित दोनों पटियाला के रहने वाले हैं और इनके पास से पुलिस ने सोनी का 2 कैमरा कैनन का एक कैमरा के साथ-साथ एक और कैमरे जबकि कई सारे लेंस और कैमरा चार्जर बरामद किया है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.