ETV Bharat / crime

उत्तम नगर हत्याकांड: सनसनीखेज मर्डर में दो वांटेड बदमाशों को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा - DCP Santosh Kumar Meena

स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम(special staff police team) ने उत्तम नगर(uttam nagar) में सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने वांटेड चल रहे दो बदमाशों(wanted miscreants) को गिरफ्तार किया है.

special-staff-team-arrested-two-wanted-miscreants-in-uttam-nagar-delhi
उत्तम नगर हत्याकांड
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:05 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में सनसनीखेज हत्या(uttam nagar murder case) करने के मामले में वांटेड(wanted miscreants) चल रहे दो बदमाशों को स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम(special staff police team) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले साल 22 दिसंबर को हुए हत्या के मामले(murder cases) में इनकी तलाश में लगी थी. गिरफ्तार बदमाशों में रोहित और उसका साथी मुस्तकीम उर्फ मिक्का और रियान शामिल हैं. दोनो हस्तसाल विहार के रहने वाले हैं.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा(DCP Santosh Kumar Meena) की दी गई जानकारी के अनुसार प्रदीप की हत्या के मामले में 6 नाबालिक पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकी इन दोनों की तलाश जारी थी. इसके लिए एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एसआई बिजेंद्र सिंह, एएसआई जयवीर और हंस की टीम ने 11 जून को फरार चल रहे दोनों वांटेड को हिरासत में लिया. जिसे पूछताछ और जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर हत्याकांड: 8 नाबालिगों ने की थी प्रदीप महाल की हत्या, वजह थी पुरानी रंजिश



पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 1 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया. लगभग 1 महीने के प्रयास के बाद होली चौक पार्क के पास हथियार के साथ दोनों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:-Dwarka: अवैध शराब के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार, एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इसलिए प्रदीप की हत्या की थी, क्योंकी उनके एक नजदीकी की हत्या हुई थी. उसमें आरोप प्रदीप की फेमली पर है. उस मामले में प्रदीप के कुछ नजदीकी भी बन्द हैं. इसलिए मौका देखकर 6 नाबालिक सहित 8 लोगों ने मिलकर प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह घर के बाहर बैठा हुआ था. हत्या के बाद सभी फरार हुए, लेकिन सभी नाबालिक बाद में हिरासत में ले लिए गए.

नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके में सनसनीखेज हत्या(uttam nagar murder case) करने के मामले में वांटेड(wanted miscreants) चल रहे दो बदमाशों को स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम(special staff police team) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पिछले साल 22 दिसंबर को हुए हत्या के मामले(murder cases) में इनकी तलाश में लगी थी. गिरफ्तार बदमाशों में रोहित और उसका साथी मुस्तकीम उर्फ मिक्का और रियान शामिल हैं. दोनो हस्तसाल विहार के रहने वाले हैं.

डीसीपी संतोष कुमार मीणा(DCP Santosh Kumar Meena) की दी गई जानकारी के अनुसार प्रदीप की हत्या के मामले में 6 नाबालिक पहले ही पकड़े जा चुके हैं, जबकी इन दोनों की तलाश जारी थी. इसके लिए एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एसआई बिजेंद्र सिंह, एएसआई जयवीर और हंस की टीम ने 11 जून को फरार चल रहे दोनों वांटेड को हिरासत में लिया. जिसे पूछताछ और जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर हत्याकांड: 8 नाबालिगों ने की थी प्रदीप महाल की हत्या, वजह थी पुरानी रंजिश



पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 1 सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया. लगभग 1 महीने के प्रयास के बाद होली चौक पार्क के पास हथियार के साथ दोनों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:-Dwarka: अवैध शराब के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार, एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इसलिए प्रदीप की हत्या की थी, क्योंकी उनके एक नजदीकी की हत्या हुई थी. उसमें आरोप प्रदीप की फेमली पर है. उस मामले में प्रदीप के कुछ नजदीकी भी बन्द हैं. इसलिए मौका देखकर 6 नाबालिक सहित 8 लोगों ने मिलकर प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह घर के बाहर बैठा हुआ था. हत्या के बाद सभी फरार हुए, लेकिन सभी नाबालिक बाद में हिरासत में ले लिए गए.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.