नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने कोटला मुबारकपुर इलाके में छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे 40 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 31,400 रुपये की नकद, कार्बन पेपर चार्ट, 6 नोटपैड, केलकुलेटर, पेन और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. सभी आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, दक्षिणी जिले के क्षेत्र में जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया था. साथ ही स्थानीय मुखबिर की भी मदद ली जा रही थी. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम के कॉन्स्टेबल अशोक को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ महावर नगर कोटला मुबारकपुर दिल्ली में जुआ रैकेट का आयोजन कर रहा है. इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.
यह भी पढ़ें-AATS टीम ने 20 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया
इसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई योगेश कुमार, एसआई दयानंद, एएसआई अशोक, नरेश, संजय, हेड कॉन्स्टेबल पंकज, संदीप दयाल, राकेश, कॉन्स्टेबल अखिलेश, अशोक और संदीप पुनिया को शामिल किया गया. जानकारी के अनुसार, स्पेशल स्टाफ की टीम ने कोटला मुबारकपुर महावर नगर में छापेमारी कर जुआ खेल रहे 40 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से नकदी, ताश के पत्ते सहित अन्य चीजें भी बरामद की गईं है. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-दक्षिणी दिल्लीः गश्त के दौरान जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने दबोचा