नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के विजयनगर में एक मैकेनिक की दुकान पर एक स्कूटी को ठीक करते समय अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि स्कूटी में आग शॉर्ट सर्किट होने से लगने की आशंका है. गनीमत ये रही कि आग पास के ट्रांसफार्मर तक नहीं पहुंची. फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ें:- कोटला मुबारकपुर: घर में लगी आग से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
लोगों और स्थानीय पुलिस ने की मदद
आग लगते ही लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां मौके पर आ गई, जिससे वक्त रहते आग पर काबू पाया. इसके अलावा मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. अगर पास में अन्य दुकानों या ट्रांसफार्मर में आग लग जाती, तो आज तक काफी भयंकर हो जाता. आम दिनों में इस जगह पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है, लेकिन लॉकडाउन होने के चलते यहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.
ये भी पढ़ें:- हाईवे पर दौड़ रही कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
स्कूटी चलाते समय सावधानी जरूरी
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार जब स्कूटी पर जा रहा था, उस दौरान स्कूटी खराब हो गई. उसने रोड साइड मैकेनिक से स्कूटी ठीक करवाने के लिए उसमें रिपेयरिंग का वर्क शुरू करवाया था. उसी दौरान अचानक हादसा हो गया. जानकार बताते हैं कि कोई भी वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी रखनी जरूरी है. साथ ही किसी भी वाहन में विश्वसनीय जगह से ही इलेक्ट्रिक संबंधी कार्य करवाना चाहिए, नहीं तो इस तरह के हादसों का खतरा बना रहता है.