नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी की हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोडवेज की अनुबंधित बस ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल अमित कुमार को टक्कर मार दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान ही कॉन्स्टेबल अमित की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. वहीं आरोपी बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.
बेकाबू होकर चलाते बस
बीते दिनों में देखा गया है कि रोडवेज के अनुबंधित बस चालक बेकाबू होकर बस चलाते हैं. आगे निकलने की होड़ में गलत दिशा में जाते हुए भी रोडवेज बस को देखा गया है. ऐसे में सवाल यह है कि इन पर लगाम क्यों नहीं कसी जा रही है? क्योंकि ऐसे बेलगाम बस चालकों की वजह से ही हादसे हो रहे हैं. इस हादसे का जिम्मेदार भी अनुबंधित बस का चालक है, जिस के नशे में होने का भी शक जताया जा रहा है. हालांकि उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: अचानक फिसली 15 बाइक, रोड पर गिरा हुआ था ऑयल
परिवार के साथ साथ महकमे की आंखें नम
एक ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी निभाते हुए हादसे का शिकार हुए कॉन्स्टेबल अमित कुमार की मौत के बाद उनके परिवार की आंखें नम है. इसके अलावा मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की आंखें भी भर आई हैं.
ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत, तीन घायल