नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस ने अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले एक जेब कतरे को गिरफ्तार किया है. इसे पुलिस ने इसके द्वारा की गई वारदात के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी का एक आईफोन भी बरामद हुआ है.
नौकरी गई तो बन गया अपराधी
कोविड काल में लाखों लोगों की नौकरी छूट गई और लोग सड़कों पर आ गए हैं. इसी दौरान जब विकासपुरी इलाके के एक युवक रवि उर्फ डोरा की नौकरी छूटी, तो उसने अपराध का रास्ता चुन लिया. जिसके बाद लोगों के पॉकेट काटने लगा, लेकिन पहली ही वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दरअसल एक महिला ने अपना मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी, तो वारदात वाली जगह से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें महिला के पीछे से मोबाइल चोरी की वारदात से साफ दिख रही थी. इस फुटेज को पुलिस ने आस पास के आधिकारिक ग्रुप में फैला दिया.
ये भी पढ़ें:-29 साल की उम्र में किए 20 अपराध, पुलिस ने जाल बिछाकर किया अरेस्ट
जिसके बाद पुलिस को सूत्रों से पता चला कि आरोपी कृष्णा पार्क की झुग्गी में रहता है और अक्सर लोगों के पॉकेट काटने आता है. इसके बाद इलाके से आरोपी को पकड़ लिया गया, तब इसके पास से 3 महंगे मोबाइल मिले. साथ ही उस महिला का आई फोन 11 प्रो भी इसके पास से मिला, जो शिकायतकर्ता महिला का था.
पूछताछ में उसने कई मोबाइल चोरी की बात कबूली. साथ ही नौकरी छूटने की बात भी पुलिस को बताई. पुलिस के अनुसार इस पर पहले से कोई भी मामला दर्ज नहीं है. पुलिस फिलहाल उससे और पूछताछ कर रही है.