ETV Bharat / crime

नौकरों ने मालकिन को बंधक बनाकर लूटे 2 करोड़ रुपये, गिरफ्त में आरोपी - पीतमपुरा नौकरों ने लूट की

पीतमपुरा में नौकरों ने घर में महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला के हाथ-पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद नौकर घर में रखे करीब दो करोड़ रुपये की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गये.

नौकरों ने मालकिन को बंधक बनाकर की 2 करोड़ की लूट
पीतमपुरा नौकरों ने लूट की
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्ली : पीतमपुरा के एसयू ब्लॉक में एक परिवार को घर में नौकर रखना भारी पड़ गया. नौकरों ने घर की मालकिन को बंधक बनाकर घर में रखे करीब 2 करोड़ रुपये की नकदी और जेवर लूट लिये. इसके बाद फरार हो गए. वारदात का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. फिलहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं.

नौकरों ने मालकिन को बंधक बनाकर की 2 करोड़ की लूट

मिली जानकारी के अनुसार, योगेश सिंघल बुलियन मार्केट के प्रधान हैं. वह परिवार के साथ पीतमपुरा के एसयू ब्लॉक में रहते हैं. वह हर रोज की तरह वह वारदात के दिन भी दुकान गए हुए थे. घर में व्यापारी की पत्नी प्रमिला सिंघल और उनकी बेटी और संजीव और अमन नाम के दो नौकर थे. बेटी दोपहर 2 बजे किसी काम से बाहर गई. मौके का फायदा उठाकर नौकरों ने महिला के हाथ पैर बांधे और आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया. प्रमिला को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद तिजोरी के साथ दोनों फरार हो गये. तिजोरी में खानदानी आभूषण और नकदी, जिनकी कीमत कुल मिलाकर करीब दो करोड़ थी, रखा हुआ था.

इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच की तीन टीम गठित की. जांच के दौरान नौकरों पर शक हुआ. पता चला कि पड़ोस के परिवार में नौकर सुनील भी वारदात के दिन से गायब है. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में वारदात का खुलासा कर दिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अमन, संजीव और रामपुकार को भी धर दबोचा.


ये भी पढ़ें-कैब लूट की वारदात में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



चारों आरोपी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए थे. वह बिहार के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई तिजोरी भी बरामद कर ली है. अब पुलिस लूटरों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-द्वारका में बदमाशों की धरपकड़ जारी, चोरी और लूट के आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : पीतमपुरा के एसयू ब्लॉक में एक परिवार को घर में नौकर रखना भारी पड़ गया. नौकरों ने घर की मालकिन को बंधक बनाकर घर में रखे करीब 2 करोड़ रुपये की नकदी और जेवर लूट लिये. इसके बाद फरार हो गए. वारदात का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. फिलहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं.

नौकरों ने मालकिन को बंधक बनाकर की 2 करोड़ की लूट

मिली जानकारी के अनुसार, योगेश सिंघल बुलियन मार्केट के प्रधान हैं. वह परिवार के साथ पीतमपुरा के एसयू ब्लॉक में रहते हैं. वह हर रोज की तरह वह वारदात के दिन भी दुकान गए हुए थे. घर में व्यापारी की पत्नी प्रमिला सिंघल और उनकी बेटी और संजीव और अमन नाम के दो नौकर थे. बेटी दोपहर 2 बजे किसी काम से बाहर गई. मौके का फायदा उठाकर नौकरों ने महिला के हाथ पैर बांधे और आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया. प्रमिला को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद तिजोरी के साथ दोनों फरार हो गये. तिजोरी में खानदानी आभूषण और नकदी, जिनकी कीमत कुल मिलाकर करीब दो करोड़ थी, रखा हुआ था.

इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच की तीन टीम गठित की. जांच के दौरान नौकरों पर शक हुआ. पता चला कि पड़ोस के परिवार में नौकर सुनील भी वारदात के दिन से गायब है. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में वारदात का खुलासा कर दिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अमन, संजीव और रामपुकार को भी धर दबोचा.


ये भी पढ़ें-कैब लूट की वारदात में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



चारों आरोपी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए थे. वह बिहार के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई तिजोरी भी बरामद कर ली है. अब पुलिस लूटरों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-द्वारका में बदमाशों की धरपकड़ जारी, चोरी और लूट के आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.