नई दिल्ली/नोएडाः थाना फेस-3 (Noida Phase 3 police station) क्षेत्र में दरिंदगी की हद देखने को मिली. यहां कुछ कर्मचारियों ने अपने ही एक साथी के साथ किसी बात को लेकर पहले मारपीट की. इसके बाद उसके गुप्तांग में हवा का प्रेशर पाइप (Air Compressor Pipe) लगा दिया. इससे शरीरी में हवा भरने से उसकी हालत बिगड़ गई. पीड़ित को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. पीड़ित के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना सेक्टर- 63 की है.
थाना फेस-3 में पीड़ित के भाई ने तहरीर दी कि उसके 29 वर्षीय भाई के साथ मारपीट की गई है और जान से मारने की नियत से गुप्तांग में हवा का प्रेशर पाइप लगा दिया. हवा शरीर में भर जाने से भाई की हालत गंभीर हो गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच करते हुए 18 वर्षीय अंकित और 20 वर्षीय गौतम कुमार को सेक्टर-62 के गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पूरी घटना आपसी विवाद के चलते अंजाम दिया गया था.
ये भी पढ़ें-नोएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 28 गिरफ्तार