ETV Bharat / crime

औरैया जिले से चोरी हुई मोटरसाइकिल, 3 साल बाद नोएडा में बरामद - बाइक चोरी का मामला नोएडा

नोएडा के सेक्टर 39 की पुलिस(noida sector 39 police) ने 3 साल पहले औरैया जिले से चोरी की गई मोटरसाइकिल(stolen motorcycle) को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने बाइक बरामद की है.

noida sector 39 police arrested 2 accused with stolen bike
सेक्टर 39 पुलिस
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 5:26 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस(noida sector 39 police) ने थाना क्षेत्र के सदरपुर(Sadarpur) के पास अनलॉक(unlock 2021) के पहले दिन लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल( covid-19 protocol) का पालन करने के लिए चेकिंग अभियान चला रखा था.

औरैया से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल(Motorcycle) पर दो युवक पुलिस को आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका और चेक किया. चेकिंग(checking) में इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल मिली. वहीं तलाशी लेने पर दो मास्टर चाबी भी मिली.

पूछताछ और जांच में सामने आया कि पकड़ी गई मोटरसाइकिल 3 साल पहले औरैया जिले से चोरी की गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम पिन्कू और रवी हैं.,

ये भी पढ़ें:-Noida: नकली नोट चलाने वाला एक व्यक्ति आया पुलिस के हाथ

प्रभारी निरीक्षक का क्या है कहना

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर का कहना है कि पकड़े गए दोनो आरोपी शातिर किस्म के चोर है. इनके द्वारा पल भर में मास्टर चाबी की मद्दत से गाड़ी के लॉक खोने का काम किया जाता है. इनके पास से बरामद ग्लैमर मोटरसाइकिल(Glamor Motorcycle) औरैया जिले(Auraiya district) के थाना बिधुना क्षेत्र से चोरी पिंकू द्वारा की गई है. जिसके संबंध में वहां धारा 379 आईपीसी का मुकदमा 2018 में दर्ज है. वहीं इनके खिलाफ धारा 411/414 आईपीसी(Section 411/414 IPC) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस(noida sector 39 police) ने थाना क्षेत्र के सदरपुर(Sadarpur) के पास अनलॉक(unlock 2021) के पहले दिन लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रोटोकॉल( covid-19 protocol) का पालन करने के लिए चेकिंग अभियान चला रखा था.

औरैया से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल(Motorcycle) पर दो युवक पुलिस को आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका और चेक किया. चेकिंग(checking) में इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल मिली. वहीं तलाशी लेने पर दो मास्टर चाबी भी मिली.

पूछताछ और जांच में सामने आया कि पकड़ी गई मोटरसाइकिल 3 साल पहले औरैया जिले से चोरी की गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम पिन्कू और रवी हैं.,

ये भी पढ़ें:-Noida: नकली नोट चलाने वाला एक व्यक्ति आया पुलिस के हाथ

प्रभारी निरीक्षक का क्या है कहना

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर का कहना है कि पकड़े गए दोनो आरोपी शातिर किस्म के चोर है. इनके द्वारा पल भर में मास्टर चाबी की मद्दत से गाड़ी के लॉक खोने का काम किया जाता है. इनके पास से बरामद ग्लैमर मोटरसाइकिल(Glamor Motorcycle) औरैया जिले(Auraiya district) के थाना बिधुना क्षेत्र से चोरी पिंकू द्वारा की गई है. जिसके संबंध में वहां धारा 379 आईपीसी का मुकदमा 2018 में दर्ज है. वहीं इनके खिलाफ धारा 411/414 आईपीसी(Section 411/414 IPC) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.